रायगढ़ में त्रिपुरा की महिला ने की लव-जिहाद की शिकायत, कहा…
Garima Singh September 25, 2024 12:28 PM

रायगढ़ कलेक्ट्रेट में सोमवार को एक त्रिपुरा की स्त्री लव जिहाद की कम्पलेन लेकर पहुंची. उसका बोलना है कि, जम्मू और कश्मीर के पुरुष ने अपना धर्म छिपाकर विवाह की. इसके बाद धर्म बदलाव करने का दबाव बनाने लगा.

कलेक्ट्रेट के बाद स्त्री SP ऑफिस भी पहुंची. कम्पलेन के बाद एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बोला कि, गंभीरता से इस पर जांच होगी और स्त्री दूसरे राज्य की है उसे पुलिस की ओर से पूरी सहायता मिलेगी.

 

किसी तरह पति के चंगुल से निकलकर स्त्री रायगढ़ पहुंची और कलेक्टर से की शिकायत.

सोशल मीडिया के जरिए हुई पहचान

महिला ने आवेदन में कहा कि वह त्रिपुरा की रहने वाली है. करीब 4 वर्ष पहले जम्मू के रहने वाले पुरुष से सोशल मीडिया पर उसकी पहचान हुई. पुरुष ने सोशल मीडिया पर अपना नाम गुलशन मनहस लिखा था. इसके बाद करीब छह-सात महीने बात हुई और दोनों को प्यार हो गया.

मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की शादी

दोनों में वार्ता के बाद 2021 में गुलशन ने विवाह करने की बात कहकर उसे आंध्र प्रदेश बुलाया. स्त्री अपने घर में बिना बताए कुछ दिन बाद आंध्र प्रदेश चली गई. जून 2021 में आंध्र प्रदेश के व्रदापालम नामक शहर में दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह भी कर ली.

 

महिला ने 2022 में बेटे को भी जन्म दिया है.

बेटे को दिया जन्म

इसके बाद वे आंध्रप्रदेश में ही किराए के घर में रहने लगे. स्त्री उसके परिवार के बारे में जानने के लिए पूछती, तो वह किसी तरह टालमटोल कर देता और उत्तर नहीं देता. 7 दिसंबर 2022 को पीड़िता ने निजी हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने गुरदीप रखा. करीब चार महीने के बाद आरोपी स्त्री को अपने घर ले जाने की बात कहकर उसे जम्मू ले गया. उसने कहा कि वह जहां रहता है उस गांव का नाम कांदी है.

मुर्गा काटने से पता चला मुसलमान है

महिला ने अपने आवेदन में कहा कि गुलशन के घर जाने के बाद उनके घर का तौर तरीका अलग था. उसे उसके धर्म को लेकर संदेह होने लगा. इसके बाद एक दिन जब गुलशन ने घर में मुर्गा काटा तो उसके ढंग को देखकर उसका संदेह विश्वास में बदल गया कि, गुलशन का धर्म अलग है. हालांकि तब भी वह शांत रही और पूरी तरह से साफ होना चाहती थी.

गुलशन नहीं रियाज नाम है

जब गुलशन घर पर नहीं होता, तो स्त्री आसपास उसके बारे में पूछताछ करती. उसने कहा कि जब वह किसी मुसलमान के घर में पूछताछ करती तो हर कोई गुलशन का पक्ष लेता था. बाद में उसने हिंदू परिवारों के लोगों से गुलशन के बारे में पूछा तो पता चला कि गुलशन का वास्तविक नाम रियाज अहमद है और वह मुसलमान है.

 

एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बोला कि पुलिस की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी.

मुस्लिम धर्म स्वीकारने का डाला दबाव

महिला को जब बात पता चली तो आरोपी के परिजन और समाज के कुछ लोग उसे मुसलमान धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाने लगे. उसने जब धर्म बदलाव से इनकार किया तो हाथापाई करते हुए गुलशन ने बोला कि धर्म बदलाव नहीं करने पर वह उसे मार देगा, लेकिन स्त्री ने उसे स्वीकार नहीं किया.

किसी तरह वहां से भागकर दिल्ली पहुंची

इसके बाद वहां से कई बार वह और अपने बच्चे को लेकर भागने की प्रयास की, लेकिन सफल नहीं हो सकी. कांदी थाना में भी रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में मौका मिलते ही वह घर से निकलकर दिल्ली और फिर राजस्थान पहुंच गई. आरोपी मोबाइल लोकेशन के जरिए उसका पता कर वहां भी उसके पास पहुंच गया. फिर बल जबरदस्ती कर अपने घर ले आया.

दूसरी बार भागी तो रायगढ़ पहुंची

घर ले जाने के बाद लगभग 5 महीने तक उसका और उसके बच्चे का घर से निकलना बंद कर दिया गया. इसके बाद फिर किसी तरह मौका पाकर स्त्री वहां से भाग कर छत्तीसगढ़ पहुंची. यहां सारंगढ़ जिले के ग्राम भीखमपुरा में पहुंचकर वह NGO के संपर्क में आई.

वह यहां रहकर एनजीओ के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रही है. सोमवार को स्त्री गांव से रायगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां उसने लिखित में गुलशन उर्फ रियाज अहमद के विरुद्ध कम्पलेन दर्ज कराई. साथ ही SP ऑफिस में भी कार्रवाई की मांग की है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.