इस महीने आ सकता है हुंडई मोटर्स इंडिया का IPO
Richa Srivastava September 25, 2024 10:27 PM

मार्केट रेगुलेटर सेबी से स्वीकृति मिलने का बाद हुंडई मोटर्स इण्डिया भारतीय बाजार में अब तक का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अगले महीने अक्टूबर में IPO ला सकती है.

हुंडई ने IPO लाने के लिए जून 2024 में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इण्डिया के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किए थे. कंपनी IPO के जरिए करीब 25,000 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रही है, जिसके लिए कंपनी एक भी नए शेयर इश्यू नहीं करेगी. कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने शेयर बेचेंगे.

भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 वर्ष में पहला IPO

यह IPO हिंदुस्तान में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 वर्षों में पहला इनिशियल पब्लिक ऑफर होगा. इससे पहले मारुति सुजुकी का 2003 में IPO आया था. मारुति सुजुकी इण्डिया के बाद हुंडई राष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी है.

LIC के बाद राष्ट्र में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा

हुंडई इण्डिया का IPO करीब 25 हजार करोड़ रुपए का होगा. ऐसा हुआ तो ये राष्ट्र में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा. 2022 में गवर्नमेंट ने LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेची थी. इसके लिए करीब 21 हजार करोड़ रुपए का IPO लाया गया था.

चौथी बड़ी लिस्टेड ऑटो कंपनी होगी हुंडई मोटर इंडिया

अगर हुंडई मोटर इण्डिया शेयर बाजार में लिस्ट होती है तो ये मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद चौथी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी होगी. हुंडई मोटर इण्डिया मारुति के बाद राष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है.

 

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.