अश्विन के रिटायर होते ही चमकेगी इस भारतीय खिलाड़ी की किस्मत, गेंद-बल्ले से गदर मचाने में है माहिर
Yash Bhawsar September 27, 2024 07:02 AM

भारत इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है। पहले मैच में स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने ऑलराउंड खेल के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत के लिए आर अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिके में शानदार प्रदर्शन किया और इस समय भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। लेकिन अब उनकी उम्र 38 हो गई है और कुछ सालों के बाद उनको रिटायरमेंट लेना होगा। लेकिन उनके रिटायरमेंट के बाद कौन सा खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में उनकी जगह ले पाएगा। यह भी पढ़िए- कानपुर टेस्ट से पहले ही शाकिब अल हसन ने दिया बांग्लादेश को झटका, अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंकायाकौन भर पाएगा R Ashwin की जगह? भारतीय टेस्ट टीम में आर अश्विन (R Ashwin) हमेशा से ही अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि 38 साल के हो चुके अश्विन (R Ashwin) के पास अब भारतीय टीम के लिए कितना क्रिकेट और बाकि है। एक्सपर्ट्स की मानें तो अश्विन 2 साल से ज्यादा अब क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। लेकिन उनके सन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में उनका जगह कौन लेगा। गेंद के साथ साथ अश्विन ने बल्लेबाजी में भी भारतीय टीम का भरपूर साथ दिया है। हाल ही में बाग्लादेश के साथ हउई सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलवाई थी। वाशिंगटन सुंदर लेंगे R Ashwin की जगह आर अश्विन (R Ashwin) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वाशिंगटग सुंदर की जगह फिट बैठती है। मौजूदा समय में ऐसा कोई और खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है जो कि गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए काम कर सके। वाशिंगटन सुंदर ने कई बार अपनी प्रतिभा को साबित भी किया है। ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों के इंजर्ड हो जाने के बाद उन्हें खेलने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। सुंदर ने भारत के लिए अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49 से ज्यादा की औसत से 299 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं। R Ashwin का मैजिकल टेस्ट करियर आर अश्विन (R Ashwin) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 101 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 511 विकेट हैं। बीते कुछ सालों में उनका प्रदर्शन बल्लेबाजी में निखर कर सामने आया है। इसी के साथ उन्होंने 116 वन-डे और 65 टी20 मैच खेले हैं। वन-डे इंटरनेशनल में उनके नाम 156 विकेट हैं तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 72 विकेट दर्ज हैं। यह भी पढ़िए- IPL ऑक्शन में ही बुरी तरह हार जाती है RCB, इन 3 खिलाड़ियों की वजह से कभी खिताब नहीं जीत पाई फ्रेंचाइजी
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.