अक्टूबर में 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, फेस्टिव सीजन के लिए अभी के कर लें मनी प्लानिंग 
एबीपी बिजनेस डेस्क September 27, 2024 05:12 PM

Bank Holiday in October 2024: सितंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है और अक्टूबर अब दस्तक देने लगा है. इस साल अक्टूबर फेटिव सीजन का सबसे बड़ा महीना साबित होने वाला है. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti), नवरात्री (Navratri), दशहरा (Dussehra) और दीवाली (Diwali) जैसे सभी बड़े त्योहार इसी महीने पड़ने वाले हैं. इस दौरान घरों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई से लेकर नई चीजों की खरीदारी आपको करनी पड़ती है. इसमें काफी पैसे की जरूरत भी पड़ती है. हालांकि, अक्टूबर में त्योहारों के चलते लगातार कई-कई दिन तक बैंकों की छुट्टी पड़ने वाली है. ऐसे में आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट पर जरूर ध्यान देना चाहिए ताकि मौका पड़ने पर आप बैंक बंद होने की वजह से परेशानी में न फंसे. 

करीब 15 दिन बैंकों में रहने वाले है छुट्टी

आरबीआई हर महीने की शुरुआत से पहले ही बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर देता है. लिस्ट के अनुसार, अक्टूबर में 31 दिन में से करीब 15 दिन छुट्टी रहने वाली है. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियों के साथ ही त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं. अक्टूबर में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के कारण एक दिन बैंक बंद रहेगा. गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, काटी बिहू और दीवाली के कारण भी बैंकों में अलग-अलग दिन छुट्टी रहने वाली है.

अक्टूबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

  • 1 अक्टूबर - विधानसभा चुनाव होने के चलते जम्मू में बैंक बंद रहेंगे.
  • 2 अक्टूबर - गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
  • 3 अक्टूबर - नवरात्रि स्थापना के कारण जयपुर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
  • 6 अक्टूबर - रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.
  • 10 अक्टूबर - दुर्गा पूजा, दशहरा और महासप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 अक्टूबर - दशहरा, महाअष्टमी, महानवमी, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा और दुर्गा अष्टमी के कारण अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईंटानगर, कोहिमा, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची और शिलांग में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 12 अक्टूबर - दशहरा, विजयदशमी, दुर्गा पूजा के कारण लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 13 अक्टूबर - रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 14 अक्टूबर - दुर्गा पूजा या दासेन के कारण गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 16 अक्टूबर - लक्ष्मी पूजा के अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 अक्टूबर - महर्षि वाल्मीकि जयंती और कांटी बिहू के बेंगलुरु और गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 20 अक्टूबर - रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 अक्टूबर - चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 अक्टूबर - रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 31 अक्टूबर - दीवाली के कारण लगभग पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.

यूपीआई और नेट बैंकिंग से चलते रहेंगे काम 

अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के चलते अलग-अलग त्योहारों पर देश के कई राज्यों में बैंकों में लगातार छुट्टी होती है, मगर, इसके बाद भी आपके कोई भी जरूरी काम नहीं रुकेंगे. आप बैंक में अवकाश होने के बावजूद भी आप लेन-देन करने के लिए यूपीआई, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही एटीएम के जरिए कैश विड्रॉल भी किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें 

पेट्रोल-डीजल होगा 2-3 रुपये सस्ता, बस इनकी बात मानने की है देर फिर मिलेगी राहत

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.