क्यों नहीं खानी चाहिए मर्दानगी बढ़ाने वाली गोलियां, हैरान कर देगा इसका नुकसान
एबीपी लाइव September 27, 2024 07:12 PM

Virility Pills For Males : बिगड़ती लाइफस्टाइल की वजह से आज युवाओं में प्रिमैच्योर इजैकुलेशन और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी प्रॉब्लम्स बढ़ रही हैं. इसका बुरा असर उनकी सेक्स लाइफ और मेंटल हेल्थ पर पड़ता है. इसका फायदा उठाने के लिए कई कंपनियों की मर्दाना कमजोरी दूर करने की गोलियां मार्केट में धड़ल्ले से बिक रही हैं.

परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले विज्ञापन और दवाओं की बाढ़ सी है. इस चक्कर में फंसकर कई बार जरूरत न होने पर भी कई युवा सेक्शुअल परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली दवाओं और दूसरे प्रोडक्ट्स का यूज शुरू कर देते हैं, जो खतरनाक हो सकती हैं. इससे आपकी मैरिड लाइफ तक तबाह हो सकती है, इसलिए सेक्सोलॉजिस्ट्स ऐसी दवाईयों के सेवन से बचने की सलाह देते हैं. 

क्या है कैंसर इम्यूनो थेरेपी? जानें कब पड़ती है इसकी जरूरत

मर्दानगी बढ़ाने वाली गोलियों के साइड इफेक्ट्स

1. हल्के-फुल्के साइड इफेक्ट्स

मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाईयां, ब्लेड फ्लो बढ़ा देती हैं. इसका असर कुछ समय के लिए होता है. इसकी वजह से सिर में तेज दर्द, त्वचा का लाल होना, पेट की समस्याएं, एसिडिटी, मांसपेशियों में दर्द हो सकता है. 

2. जा सकती है आंखों की रोशनी

एक्सपर्ट्स के अनुसार, सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाईयां खाने से आंखों की रोशनी जा सकती है. इसका आंखों पर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकता है. जिसे नॉन-आर्टेरिटीक आईसेमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी (NAION) कहा जाता है. 

3. ​ब्लड प्रेशर लो हो सकता है

सेक्स परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली गोलियां ब्लड प्रेशर गिरा सकती हैं. ब्लड प्रेशर की दवाईयां खाने वालों को तो इनसे दूरी बनाकर ही रखनी चाहिए. लो बीपी कई गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकती है. इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद ही ऐसी गोलियां लेनी चाहिए.

4. ​हार्ट पेशेंट्स की बढ़ सकती है मुसीबत

हार्ट के मरीजों को कभी भी मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाईयां नहीं लेनी चाहिए, वरना दिल की सेहत बिगड़ सकती है. इससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक या ऐन्जाइना पेन जैसी जानलेवा कंडीशन आ सकती है. इसलिए इससे बचना चाहिए.

 WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग

5. लिवर के लिए खतरनाक

सेक्स पावर बढ़ाने वाली गोलियां लिवर पर बुरा असर डालती है. इसकी वजह से लिवर कमजोर हो सकता है, जिससे खाना पचने में दिक्कत आ सकती है और सूजन बढ़ सकता है. यह कई समस्याएं पैदा कर सकता है.

6. जानलेवा हो सकती है दवा

सेक्स पावर बढ़ाने वाली गोलियों की ओवरडोज से जान भी जा सकती है या इंसान नपुंसक भी बन सकता है. कुछ समय पहले प्रयागराज के युवक ने वियाग्रा की ओवरडोज ले ली थी, जो नियमित डोज से करीब 8 गुना अधिक थी. इसकी वजह से उसे priapism नाम की प्रॉब्लम हुई थी. इसमें उसके पेनिस से कई घंटों तक इरेक्शन रहा था और दर्द भी हुआ था. इस तरह की समस्याएं हमेशा के लिए नपुंसक बना सकती हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस

 

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.