एक तवायफ थी बॉलीवुड की पहली फीमेल कंपोजर, की थी 3 शादी, संजय दत्त से है खास रिश्ता
संदीप मेहरा September 27, 2024 09:12 PM

Jaddan bai Story: संजय दत्त हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वहीं उनके पिता सुनील दत्त और मां नरगिस भी बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों में शुमार थीं. संजय दत्त ने पैरेंट्स की राह पर चलते हुई बॉलीवुड में काम किया और खूब नाम कमाया. वैसे आपको बता दें कि संजय दत्त की मां नरगिस भी अपनी मां की राह पर चली थीं.

नरगिस ने अपनी मां जद्दन बाई के चलते ही फिल्मों में आने का फैसला लिया था. दरअसल उनकी मां भी एक्ट्रेस और सिंगर थीं. इसके अलावा वे बॉलीवुड की पहली महिला म्यूजिक कंपोजर भी कही जाती हैं. साथ ही आपको बता दें कि जद्दन बाई तवायफ भी थीं. आइए आज आपको संजय दत्त की नानी और नरगिस की मां जद्दन बाई के बारे में विस्तार से बताते हैं.

तवायफ थीं जद्दन बाई

जद्दनबाई तवायफ थी और उनकी मां भी तवायफ थीं. जद्दनबाई का पूरा नाम जद्दनबाई हुसैन था. बताया जाता है कि उनका जन्म 1892 के आसपास हुआ था. उनके पिता का नाम मिया जान और मां का नाम दलीपाबाई था. जद्दन बाई कोठे पर अपना समय गुजारती थीं और कोठे पर ही नरगिस का जन्म और परवरिश हुई थी.

फिर सीखा संगीत, एक्टिंग भी की

जद्दन बाई सिंगर और म्यूजिक कंपोजर थीं. वहीं उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम भी किया था. उन्होंने एक प्रोडक्शन कंपनी भी खोली थी जिसका नाम 'संगीत फिल्म्स' था. जद्दन ने कोलकाता के श्रीमंत गणपत राव (भैया साहेब सिंधिया) से संगीत की शिक्षा ली थी. ये हुनर उन्हें इस कदर रास आया कि एक समय उन्होंने लोकप्रियता के मामले में अपनी मां को भी पछाड़ दिया और मां दलीपाबाई से ज्यादा फेमस तवायफ बन गई थीं.

एक-दो नहीं जद्दन बाई ने की थी तीन-तीन शादी

जद्दन बाई हुसैन के बारे में एक और रोचक बात ये है कि उन्होंने एक-दो नहने बल्कि तीन-तीन शादी की थी. उनकी पहली शादी नरोत्तमदास खत्री से हुई थी जो कि हिंदू थे. इसके बाद जद्दन ने दूसरी शादी की थी उस्ताद इरशाद मीर खान से. पहले और दूसरी शादी दोनों से ही जड्न को एक-एक बेटे हुई. वहीं उन्होंने तीसरी शादी मोहनचंद उत्तमचंद त्यागी से की थी. नरगिस मोहनचंद और जद्दन बाई की ही बेटी थी.

रणबीर कपूर के दादा से बड़ा खास था प्रेम चोपड़ा का रिश्ता, सगी बहनों से हुई थी दोनों एक्टर की शादी

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.