लाइन पर आया चीन की बजाई बीन पर नाचने वाला मालदीव! मो.मुइज्जू का इंडिया पर आया ये बयान
एबीपी लाइव डेस्क September 28, 2024 01:12 AM

मालदीव के न्यूज पोर्टल ‘अधाधू डॉट कॉम’ की रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया, "हम किसी भी समय किसी भी देश के खिलाफ कभी नहीं रहे. यह भारत को बाहर करना (इंडिया आउट) नहीं है. मालदीव के लोगों को देश में विदेशी सेना की मौजूदगी से गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था. मालदीव के लोग नहीं चाहते कि एक भी विदेशी सैनिक देश में रहे."

दरअसल, भारत-मालदीव के रिश्ते नवंबर, 2023 से तनावपूर्ण हो गए थे, जब मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव के राष्ट्रपति का पदभार संभाला था. उन्होंने भारत से कहा था कि वह देश की ओर से उपहार में दिए गए तीन विमानन प्लेटफॉर्म का संचालन कर रहे लगभग 90 भारतीय सैन्य कर्मियों को वापस बुला ले. भारत ने 10 मई तक सैन्य कर्मियों को वापस बुलाया था और उनकी जगह डोर्नियर विमान और दो हेलीकॉप्टरों के संचालन के लिए असैन्य कर्मियों को तैनात किया था. 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.