हरियाणा में राहुल गांधी ने चली ऐसी चाल, बिगड़ जाएगा BJP का गेम प्लान! एक्सपर्ट का बड़ा दावा
एबीपी लाइव डेस्क September 28, 2024 01:12 PM

Haryana Elections: हरियाणा चुनाव का शोर चरम पर है. सियासी दल जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी यहां पहुंच चुके है और दमदार प्रचार कर रहे हैं. बीते रोज रैली के दौरान राहुल गांधी ने डंकी रूट से अमेरिका गए एक हरियाणा के शख्स के बारे में बताया. इसे लेकर वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपना एजेंडा साफ कर दिया और जनता भी भाजपा नहीं, बल्कि कांग्रेस की ओर देख रही है.

विजय विद्रोही ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान नौजवानों और पहलवान महिलाओं की बात की. इस दौरान राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई के चलते लाखों रुपए खर्च करके डंकी रूट से अमेरिका जाने वाले युवाओं के बारे में बताया. लोग 35-40 लाख खर्च करके विदेश जा रहे हैं. वह तो यहां भी अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं, लेकिन बेरोजगारी ने उन्हें मजबूरन मुसीबत मोल लेकर विदेश जाने पर मजबूर कर दिया.

हरियाणा में कांग्रेस के वादे

विद्रोही बोले, “राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी की इस मंसूबे पर भी पानी फेर दिया कि कुमारी सैलजा भाजपा में शामिल होंगी.” भाषण के दौरान राहुल गांधी ने अपना एजेंडा भी सेट कर दिया. उन्होंने खुले मंच से यह कहा कि अरबपतियों के लाखों करोड़ों रुपए माफ कर दिए जाते हैं, लेकिन किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया जाता.

वहीं कांग्रेस की सरकार बनने पर 2 लाख सरकारी नौकरियां के पद भरने, MSP को लीगल राइट, महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपए, सिलेंडर पांच सौ रुपए का दिया जाने की बात कही. राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि गरीबों को 100 गज का प्लॉट दिए जाएंगे और उसपर घर बनाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए दिए जाएंगे. 

कैसे मजबूत है कांग्रेस?

वरिष्ठ पत्रकार बोले कि राहुल गांधी ने अपना एजेंडा साफ रखा. उनकी रैली में भीड़ रिस्पांस कर रही थी. मंच पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी वीरेंद्र सिंह और कुमारी सैलजा का होना यह बता रहा था कि पार्टी मजबूती से खड़ी है. पार्टी एक पॉलिटिकल फ्रंट के रूप में सामने आई, जिसमें गुटबाजी और खेमेबाजी नहीं है.

भाजपा नहीं कांग्रेस के फेवर में चुनाव

राहुल गांधी ने रैली के दौरान दमदार मुद्दों को उठाया और उनके शब्दों का चयन लोगों के दिलों को छू रहा था. राहुल गांधी की यह खासियत है कि वह जनता से कनेक्ट करना सीख गए हैं. इस बात का फायदा कांग्रेस को जरूर मिलेगा.

यह भी पढ़ें- उधर कांग्रेस गारंटी ही देती रही, इधर PM मोदी ने मार लिया मैदान! जानें, कौन से कदम से BJP के पाले में आई गेंद

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.