एशिया में श्रीलंका के Kamindu Mendis ने बनाए सबसे तेज 1000 रन
मोहम्मद अलफैज September 28, 2024 01:12 PM

Kamindu Mendis Fastest Asian Batter To Score 1000 Runs: श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए. मेंडिस ने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान 1000 रनों का आंकड़ा छुआ. 

श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 8 टेस्ट की 13 पारियों में 1000 रन बनाने का कमाल किया. मेंडिस ने इस आंकड़े के जरिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली. डॉन ब्रैडमैन ने 7 टेस्ट की 13 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. 

टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मेंडिस तीसरे पायदान पर आ गए हैं. लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज एवर्टन वीक्स पहले नंबर पर हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने 9 टेस्ट की 12 पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा छुआ था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मेंडिस ने शानदार पारी खेलते हुए 250 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 182* रन स्कोर किए. पारी घोषित किए जाने के चलते मेंडिस अपने दोहरे शतक से चूक गए. यह टेस्ट में उनका पांचवां शतक रहा. सिर्फ 13वीं पारी खेलते हुए मेंडिस ने 5वां शतक लगाया. 

श्रीलंका ने पहली पारी में खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर 

गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. घरेलू कंडीशन का फायदा उठाते हुए श्रीलंका ने पहली पारी में 602/5 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान टीम के लिए सबसे बड़ी पारी कामिंदु मेंडिस ने 182 रनों की खेली. इसके अलावा दिनेश चांडीमल ने 16 चौकों की मदद से 116 रन बनाए. बाकी कुसल मेंडिस ने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 106* रन स्कोर किए.  

 

...

Watch: लियाम लिविंगस्टोन ने मिचेल स्टार्क के ओवर में जड़े 28 रन, IPL फ्रेंचाइजी को आई रोहित शर्मा की याद

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.