1 अक्टूबर को लॉन्च होगा BMW का Made In India इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगी कीमत?
एबीपी ऑटो डेस्क September 29, 2024 11:12 AM

BMW CE 02 Expected Price: बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार में अपने नए स्कूटर की लॉन्चिंग करने जा रही है. जर्मन ऑटोमेकर BMW CE 02 के साथ भारत में अपने अगले बड़े लॉन्च के लिए तैयार है. बीएमडब्ल्यू का ये नया स्कूटर 1 अक्टूबर को बाजार में दस्तक देने वाला है. इससे पहले कंपनी BMW CE 04 को इंडियन मार्केट में लेकर आई थी. बीएमडब्ल्यू CE 04 पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार हुआ स्कूटर है. वहीं CE 02 को कंपनी ने अपनी डॉमेस्टिक पार्टनर कंपनी TVS के साथ मिलकर तैयार किया है.

BMW CE 02 का स्टाइलिश लुक

नया BMW CE 02 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों के बीच की पावर देगा. इस स्कूटर का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक फ्लैट सीट दी गई है. साथ ही चंकी एलईडी हेडलैम्प्स भी लगी हैं. कंपनी का कहना है कि प्रीमियम कंपोनेंट्स के तौर पर स्कूटर के फ्रंट में USD फॉर्क्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं पीछे की तरफ मोनोशॉर्क लगा है. इस स्कूटर में 14-इंच के व्हील्स लगाए गए हैं.

BMW के स्कूटर की पावर

BMW CE 02 में पावरफुल PMS एयर-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. इस मोटर में बैटरी पैक के दो ऑप्शन मिल रहे हैं. इस ईवी में लगे 11 kW के बैटरी पैक से 14.7 bhp की पावर मिलती है. इस बैटरी पैक के साथ स्कूटर की टॉप-स्पीड 95 kmph तक जाती है. इसके 4 kW के बैटरी पैक के साथथ 5.3 bhp की पावर मिलती है और इस बैटरी पैक के साथ टॉप-स्पीड 45 kmph तक जाती है.

क्या होगी बीएमडब्ल्यू के स्कूटर की कीमत?

जर्मन ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू की ओर से अभी CE 02 की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इस ईवी की कीमत CE 04 की तुलना में काफी कम हो सकती है. वहीं BMW CE 02 को भारत में बनाकर तैयार किया है, तो इस स्कूटर की कीमत पांच लाख रुपये की रेंज में आ सकती है. वहीं BMW CE 04 को 14.90 लाख रुपये की कीमत के साथ भारत लाया गया था.

भारत में क्यों इतनी बिकती है Mahindra Scorpio? यहां जान लें क्या है कारण

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.