'बीजेपी की इलेक्शन एजेंट है ED', जबरन उगाही का आरोप लगाते हुए संजय राउत ने निर्मला सीतारमण पर भी साधा निशाना
नम्रता अरविंद दुबे September 29, 2024 05:12 PM

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने ED पर निशाना साधते हुए कहा, "यह भारतीय जनता पार्टी की इलेक्शन एजेंट है. बीजेपी के खाते में जो पैसा जाता है, वह ईडी के माध्यम से जाता है. ईडी एक भ्रष्ट संस्था है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर जो मामला दर्ज किया गया है, वह क्यों है? पैसा अवैध तरीके से जमा किया गया है, जिसे हम रंगदारी कहते हैं. "

उन्होंने कहा, "ED को टारगेट दिया जाता है कि आप पैसा जमा कर लो. हमारे मामले में भी यही हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय के कुछ अधिकारी ऐसे हैं. जिनसे सिर्फ यही काम दिया गया है. एक ऐसा ही व्यक्ति था. जिसका नाम जीतू एलानी है, उसमे हमें सबूत भी दिए थे कि वह किस तरीके से प्रवर्तन निदेशालय के लिए काम करता था. हमें एसआईटी की स्थापना की थी, लेकिन देवेंद्र फडणवीस के आने के बाद एसआईटी बंद कर दी गई. 

उन्होंने आगे कहा कि ED धमकाकर पैसा जमा करती है. एक बड़े अफसर हैं, जिनका नाम सत्य है. राजेश्वर सिंह अब वह बीजेपी के एमएलए हैं. अगर आप इनका रिकॉर्ड देखेंगे तो सभी ने प्रवर्तन निदेशालय के लिए पैसा जमा किया है. एक व्यक्ति है जो जेल में है उसका नाम रोमी भगत है. उसने तो मुंबई और देश में प्रवर्तन निदेशालय के नाम पर दुकान खोला था. उसमें बीजेपी के बड़े नेता शामिल है और अब वह जेल में है. 

शिवसेना यूबीटी के नेता ने कहा, "अगर आप इतिहास देखेंगे तो प्रवर्तन निदेशालय के लोग ही ज्यादा वसूली कर रहे हैं. इस समय सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा भ्रष्ट प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई है. इसके लिए जिम्मेदार हमारे प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री हैं." 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.