यूपी के शाहजहांपुर में बिजली उपभोक्तओं के लिए है अच्छी खबर, 30 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
Garima Singh September 30, 2024 05:27 AM
  • हर घर सोलर अभियान के भीतर निजी घरों और सरकारी दफ्तरों में सोलर रुफटॉप प्लांट स्थापित कर बिजली संरक्षण को लेकर गवर्नमेंट द्वारा पीएम सूर्य घर निःशुल्क बिजली योजना चलाई जा रही है.

यूपी के शाहजहांपुर में बिजली उपभोक्तओं के लिए अच्छी समाचार है. यहां के 30 हजार कंज़्यूमरों के घर बिजली का बिल कम आने वाला है. दरअसल हर घर सोलर अभियान के भीतर निजी घरों और सरकारी दफ्तरों में सोलर रुफटॉप प्लांट स्थापित कर बिजली संरक्षण को लेकर गवर्नमेंट द्वारा पीएम सूर्य घर निःशुल्क बिजली योजना चलाई जा रही है. जिसके भीतर शाहजहांपुर में इस बार विद्युत कंज़्यूमरों के निजी घरों में ऑनग्रिड सोलर पावर प्लांट लगाए जाने के निर्देश नेडा विभाग को दिए गए हैं.

जिले में इस बार 30 हजार घरों सोलर युक्त किए जाने एवं बिजली से निःशुल्क किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके लिए अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 31 हजार लोगों ने सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए आनलाइन नेडा के पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन किए हैं. जिनमें से अब तक 140 घरों को सोलर एनर्जी से जगमग करने का कार्य किया जा चुका है. इसको स्थापित करने के लिए केंद्र और राज्य गवर्नमेंट द्वारा आवेदक को सब्सिडी प्रदान की जा रही है. पैनल की 25 वर्ष तक की वारंटी दी जाती है. साथ ही इस बार सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए गवर्नमेंट द्वारा भी 7 प्रतिशत ब्याज पर लोन भी दिया जा रहा है. सोलर पावर प्लांट की स्थापना यूपीनेडा द्वारा नामित इम्पैनल्ड वैंडर से कराई जाए.

केंद्र और राज्य गवर्नमेंट देगी भिन्न भिन्न अनुदान

संयंत्र की की क्षमता/केन्द्र गवर्नमेंट का अनुदान/राज्य गवर्नमेंट का अनुदान/कुल अनुदान

  • 1 किलोवॉट/30000/15000/45000
  • 2 किलोवॉट/60000/30000/90000
  • 3 किलोवॉट/78000/30000/1,08,000
  • 4 किलोवॉट/78000/3000/1,08,000
  • 5 किलोवॉट/78000/30000/1,08,000

इन विभागों को रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी

नगर निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत, बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ, सभी बीडीओ, ईओ, एआर को-आपरेटिव, जिला गन्ना अधिकारी यह लोग पीएम सूर्य घर योजना में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य करेंगे.

जानकारी के लिए मोबाइल नंबर जारी

डीएम द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के ठीक से क्रियान्वयन के लिए अधीक्षण अभियंता को जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया है. साथ ही अधिक जानकारी के लिए अधीक्षण अभियंता का मोबाइल नंबर 9415901733, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा 9415609035 पर संपर्क किया जा सकता है.

सरकारी दफ्तरों पर स्थापित होगे सोलर रुफटॉप सिस्टम

डीएम की ओर से विभागाध्यक्षों को पत्राचर कर सोलर रुफटॉप संयंत्र स्थापित कर उसके बिल मौजूद कराने को बोला गया है. इससे दफ्तरों में आने वाला बिजली बिल कम होगा. नेट मीटरिंग से सोलर पावर प्लांट से बची हुई बिजली को विभाग द्वारा बिजली विभाग को दे दिया जाएगा. जिससे बिजली बिल में सहूलियत मिलेगी. सरकारी दफ्तरों में सोलर रुफटॉप स्थापित करने में कोई भी आर्थिक सहायता दिया नहीं जाएगा.

पीओ नेडा रामाधार ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के आवेदन आए हैं. अब तक 140 घरों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं. गवर्नमेंट बिजली कंज़्यूमरों की बिजली बिल कम करने एवं ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने पर बल दे रही है. निजी घरों के साथ साथ सरकारी दफ्तरों को भी सोलर पावर प्लांट लगाकर जगमग किए जाने का कार्य चल रहा है. 25 वर्ष तक पैनल की वारंटी रहती है. इस बार बैंक द्वारा सोलर पैनल लगाने के लिए 7 फीसदी ब्याज पर कर्ज मौजूद कराया जा रहा है.

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.