कौन हैं भाविका मंगलनंदन, UN में पाकिस्तान को दिखाया आईना, शहबाज शरीफ की उड़ाई धज्जियां
ABPLIVE September 30, 2024 01:12 PM

Indian diplomat Bhavika Mangalandan : पाकिस्तान की तरफ से हर बार की तरह इस बार भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया गया. ये बात अलग है कि हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर किसी भी देश का साथ नहीं मिला. यहां तक कि करीबी दोस्त तुर्की ने भी उसका साथ छोड़ दिया. हर बार की तरह इस बार भी भारत ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है. भारतीय राजनयिक भाविका मंगलनंदन ने UNGA में राइट ऑफ रिप्लाई के दौरान पाकिस्तानी पीएम के भाषण को मजाक बताया है. यूएन के मंच पर भाविका मंगलनंदन ने सख्त अंदाज में पाकिस्तान को आईना दिखाया. इसके बाद से भाविका सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

दुनिया को दिखाया पाकिस्तान का असल सच

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाविका मंगलनंदन ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम है. दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला करने का दुस्साहस कर रहा है. सच्चाई यह है कि पाकिस्तान हमारे क्षेत्र पर नजर गढ़ाए हुए है और जम्मू-कश्मीर में चुनावों को बाधित करने के लिए लगातार आतंकवाद का इस्तेमाल करता रहा है. जम्मू-कश्मीर भारत का ही अभिन्न अंग हैं और रहेगा.

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ 

UN में अपने जवाब के बाद से भाविका मंगलनंदन सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं. भारतीय यूजर्स सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि "संयुक्त राष्ट्र में भाविका मंगलनंदन की साहसिक प्रतिक्रिया भारत के लिए गर्व का क्षण था, जिसमें उन्होंने मजबूती से खड़े होकर अपने देश की सच्चाई का बचाव किया. तो कोई UNGA में  उनके भाषण के लिए उन्हें बधाई दे रहा है. 

2015 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं भाविका 

भाविका मंगलनंदन 2015 बैच की आईएफएस अधिकारी और भारतीय राजनयिक हैं. हाल के समय में वो संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में आतंकवाद-रोधी और साइबर सुरक्षा, प्रथम समिति (निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा) में भारत की प्रथम सचिव के रूप में काम करती हैं. उन्हें इसी साल नियुक्त किया गया है. 

इससे पहले भाविका मंगलनंदन विदेश मंत्रालय में अवर सचिव के पद पर भी काम कर चुकी हैं. भाविका मंगलनंदन के लिंक्डइन बायो के मुताबिक, मंगलनंदन ने साल 2011 में आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने नवंबर 2007 से जून 2009 तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में सहायक सिस्टम इंजीनियर के रूप में भी काम किया था.

Pakistan Reaction Video: पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लहराया भारत का झंडा तो भड़का पाकिस्तानी, कहा- कश्मीर में जो लोग जुल्म...

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.