मोहम्मद सिराज ने लपका 'अविश्वसनीय' कैच, फ्लेक्सिबिलिटी देख हो जाएंगे हैरान
मोहम्मद अलफैज September 30, 2024 05:12 PM

Mohammed Siraj Stunning Catch: कानपुर के ग्रीन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से शानदार फील्डिंग देखने को मिली. मुकाबले में बांग्लादेश पहली पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी थी. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से कुछ शानदार कैच देखने को मिले, जिसमें मोहम्मद सिराज का कैच भी शामिल रहा. सिराज ने कैच के साथ दिखा दिया कि वह कितने 'फ्लेक्सिबिल' हैं.

सिराज ने अश्विन की गेंद पर यह कैच लपका, जिससे बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पवेलियन लौटे. कैच 56वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पकड़ा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शाकिब जोर से बल्ला घुमाते हैं, लेकिन वह बॉल को अच्छे से टाइम नहीं कर पाते हैं. गेंद को अपनी तरफ आता देख सिराज पीछे की तरफ जाते हैं. सिराज गेंद की लाइन अच्छे से नहीं मिला पाते हैं और उतने में गेंद आ जाती है. फिर सिराज उल्टी दिशा में शानदार फ्लेक्सिबिलिटी दिखाते हुए कैच को लपक लेते हैं. यहां देखें वीडियो...

सिराज ने झटके दो 2 विकेट 

बता दें कि मुकाबले की पहली पारी में सिराज ने 2 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 17 ओवर में 57 रन खर्चे. सिराज ने लिट्टन दास और हसन महमूद को अपना शिकार बनाया. 

पहली पारी में बांग्लादेश ने बनाए 233 रन

मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश ने 233/10 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए मोमिनुल हक ने शानदार पारी खेलते हुए 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 107* रनों की पारी खेली. अब टीम इंडिया अपनी पहली पारी के लिए मैदान पर है. आज मुकाबले का चौथा दिन है. मुकाबले का दूसरा और तीसरा दिन बारिश के कारण बिना गेंद फिके ही रद्द हो गया था. अब चौथे दिन मुकाबला दोबारा शुरू हो सका है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता है. 

 

...

'भारत हमारा दुश्मन है...' बांग्लादेशी फैन 'टाइगर रॉबी' ने भारत के खिलाफ उगला जहर; वीडियो वायरल

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.