डिजिटल अरेस्ट करके दून के सेवानिवृत्त अध्यापक से हड़पे दो करोड़ 27 लाख रुपये, मुंबई पुलिस अधिकारी बताकर गिरफ्तारी का कराया भय
Tarunmitra October 01, 2024 04:42 AM

देहरादून । साइबर ठगों ने मनी लाड्रिंग की बात कहकर सेवानिवृत्त अध्यापक को पूरे नौ दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके उनसे कुछ इस तरह डराकर लूटी दो करोड़ 27 लाख रुपये की रकम।

इन आरोपितों ने खुद को बड़ी सफाई से मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर पीड़ित को गिरफ्तारी का भय दिखाया कि उसके दिमाक ने काम करना बन्द कर दिया जिसकी वजह से उसे इतनी बड़ी रकम का चूना लग गया।

साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निरंजनपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि नौ सितंबर को उन्हें मुंबई साइबर क्राइम के नाम से फोन आया और इसके बाद फोन सब इंस्पेक्टर विनोय कुमार चौबे को स्थानांतरित कर दिया।

आरोपित ने एक मुकदमा के संबंध में वीडियो काल पर बात करने को कहा। थोड़ी देर बाद विनोय कुमार ने वीडियो कॉल कर कहा कि आपके आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से एक बैंक खाता खोला गया है, जिसमें अपराध से संबंधित मनी लाड्रिंग का 20 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.