'यह चक्रव्यूह भी टूटेगा', सोनम वांगचुक को हिरासत में लिए जाने पर भड़के राहुल गांधी
एबीपी लाइव डेस्क October 01, 2024 09:12 AM

Sonam Wangchuk Detained in Delhi: क्लाइमेट एक्टिविस्ट और लद्दाख की समस्याओं को लेकर आवाज उठाने वाले सोनम वांगचुक समेत उनके करीब 120 समर्थकों को सोमवार रात (30 सितंबर 2024) दिल्ली पुलिस ने सिंघू बॉर्डर पर हिरासत में लिया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है. वहीं, इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "सोनम वांगचुक जी और पर्यावरण और संवैधानिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण मार्च कर रहे सैकड़ों लद्दाखियों को हिरासत में लेना अस्वीकार्य है. लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्गों को दिल्ली की सीमा पर क्यों हिरासत में लिया जा रहा है? मोदी जी, किसानों की तरह यह चक्रव्यूह भी टूटेगा और आपका अहंकार भी टूटेगा. आपको लद्दाख की आवाज सुननी होगी."

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.