Shardiya Navratri Wishes 2024: इन मैसेज से दें शारदीय नवरात्रि की बधाई
Garima Singh October 01, 2024 09:27 AM

Shardiya Navratri Wishes 2024 Status, SMS and Messages: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है, जो कि 12 अक्टूबर को खत्म होगा. मां दुर्गा के भक्तों को नवरात्रि का बेसब्री से प्रतीक्षा रहता है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के भिन्न-भिन्न स्वरूपों की उपासना की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के पूजन का विधान है. नवरात्रि पहले दिन ही शुभ मुहूर्त में कलश या घटस्थापना भी की जाती है. इस दिन लोग मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के साथ ही अपनों को नवरात्रि की शुभकामना भी देते हैं. आप भी माता रानी की भक्ति से भरपूर इन चुनिंदा मैसेज से शारदीय नवरात्रि की शुभकामना भेज सकते हैं-

1. नए दीप जले और नए फूल खिले,

हर दिन आए नयी बहार

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर

आपको मिले माता रानी का आशीर्वाद.

हैप्पी नवरात्रि 2024

2. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी.

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते..

जय माता दी. शुभ शारदीय नवरात्रि.

3. शारदीय नवरात्रि के इस पावन मौके पर मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि-संपदा, वैभव और तरक्की प्रदान करें.

जय माता दी. नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

4. लाल रंग की चुनरी से मां का दरबार सजा

मन हो रहा हर्षित और संसार हो रहा पुलकित

नन्हें-नन्हें कदमों से माता रानी का हो आपके घर आगमन

जय माता दी. हैप्पी नवरात्रि 2024

5. नवरात्रि का था हम सबको इंतजार

शेर पर सवार होकर आ गईं माता रानी

होगी अब मन की हर मुराद पूरी

भरने सारे दुख और कष्ट माता आपके द्वार आ गई

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

6. महावर भरे कदमों से आए मां भगवती आपके घर,

आपको मिले सुख-संपदा अपार

मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं शीघ्र से करें स्वीकार

7. सच्चा है मां का दरबार

मां दुर्गा अपने भक्तों पर दया करती समान

माता रानी है मेरी शेरों वाली,

शान है मां की बड़ी निराली…

हैप्पी नवरात्रि

8. शारदीय नवरात्रि के पावन मौके पर आपको मां भगवती का मिले आशीष

आपको जीवन में ना रहे किसी चीज की कमी

यही है मेरी मां दु्र्गा से कामना

बन जाए आपकी हर बिगड़ी बात

आपके लिए शारदीय नवरात्रि हो शुभ

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.