महज कुछ घंटो में इजरायल शुरू करेगा मौत का खेल! लेबनान के अंदर घुसकर हिजबुल्लाह को खत्म करने का पूरा प्लान अमेरिका को बताया
एबीपी लाइव October 01, 2024 09:42 AM

Israel-Lebanon Conflict: इजरायल और लेबनान के बीच जारी संघर्ष एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है. जहां पहले इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के बड़े-बड़े सूरमाओं को ठिकाने लगाने के लिए हवाई हमला किया. इजराइल को हमले में सबसे बड़ी सफलता तब मिली, जब उन्होंने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया. अब खबर ये आई है कि बेंजामिन नेतन्याहू की सेना लेबनान में जमीनी अभियान शुरू करने जा रहा है. इसके बारे में उन्होंने अमेरिका को भी जानकारी दे दी है, जो महज कुछ ही घंटो में शुरू हो सकता है. इसकी पुष्टि अमेरिकी समाचार CBS ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से की है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल को दी गई एक अन्य जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है कि इजरायली स्पेशल फोर्सेज (IDF) ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से में पहले से ही जमीनी हमले को अंजाम देने के लिए जरूरी बेस तैयार कर लिया है. इसके बाद जैसे ही उन्हें अगला आदेश मिलेगा वो लेबनान में घुस कर हिजबुल्लाह के आतंकियों को ठिकाने लगाने की तैयारी में जुट जाएगी. जानकारी के मुताबिक, सेना ने दक्षिणी लेबनान में मौजूद बारूदी सुरंगों को हटा दिया. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके टैंक और दूसरे बख्तरबंद वाहन आसानी से लेबनान में घुसकर तहलका मचा सके.

इजरायली कमांडो ने पूरी की रेकी
दक्षिणी लेबनान में मौजूद दुश्मनों के बारे में इजरायली कमांडो ने रेकी भी पूरी कर ली है. उन्होंने हर उस जगह की जानकारी जुटाई है, जहां उन्हें हमला करना है. इसके अलावा दुश्मनों के हथियारों के ठिकानों के बारे में भी पता कर लिया गया है. हालांकि, वाशिंगटन पोस्ट ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि इजरायली सेना गाजा की तरह लेबनान पर जमीनी हमला नहीं करने वाला है. वो सीमित हमला करेगा. मामले पर इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने सोमवार को कहा कि हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान की सीमा पर वॉर का अगला फेज जल्द ही शुरू किया जाएगा.

Exclusive: इधर दुनिया को सता रहा ग्राउंड वॉर छिड़ने का डर, उधर इजरायल ने दे दिए संकेत- हम ऐसे तो नहीं लेंगे ब्रेक!

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.