वो सुपरहिट फिल्म जिसपर हुए थे 34 केस, मूवी से जुड़े ये 3 विवाद आज भी हैं फेमस, जाने नाम
स्नेहा दुबे October 01, 2024 09:42 AM

Nikaah Unknown Facts: सिनेमा की दुनिया में कई विवाद ऐसे रहे हैं जिनके चर्चे आज भी होते हैं. उन विवादों में फिल्म निकाह का विवाद भी सामिल है. 1982 में आई फिल्म निकाह का निर्देशन और निर्माण बी आर चोपड़ा ने किया था. इस फिल्म ने ना सिर्फ 32 लीगल केस का सामना किया था बल्कि एक्ट्रेस सलमा आगा ने हैरेसमेंट भी सहा था. इन सबके बाद भी फिल्म निकाह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.

फिल्म निकाह को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ भी लगी, बाहर इसको लेकर विवाद भी चले और इस फिल्म के गानों ने रेडियो पर धूम मचा दी थी. फिल्म का असली टाइटल 'निकाह' नहीं बल्कि कुछ और था. चलिए आपको फिल्म से जुड़ी ऐसी ही कुछ अनसुनी बातें बताते हैं.


क्या था फिल्म निकाह का ओरिजनल टाइटल?

1982 में रिलीज हुई फिल्म निकाह का ओरिजनल टाइटल 'तलाक-तलाक-तलाक' था. फिल्म की कहानी तीन तलाक पर बनी थी और मेन विवाद इसी को लेकर हुआ था. बाद में फिल्म का नाम मेकर्स को बदलना पड़ा क्योंकि मुस्लिम कम्यूनिटी को इससे समस्या थी. फिल्म के टाइटल और थीम को जल्दबाजी में बदला गया क्योंकि इसपर 31 लीगल केस फाइल करवा दिए गए थे. अलग-अलग लोगों का यही सवाल था कि सारे सवाल तीन तलाक पर क्यों और जब तक इसके बारे में पूरी चीज पता ना हो तब तक इस मुद्दे पर फिल्म बनाना सही नहीं है.

लीड एक्ट्रेस सलमा आगा पर भी हुआ विवाद

फिल्म के नाम पर विवाद नहीं रुका ये लीड एक्ट्रेस सलमा आगा तक भी पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमा आगा को उस समय धमकियां भी मिलने लगी थीं और उन्हें काफी हैरेस भी किया जाता था. फिल्म के स्टार और फिल्म दोनों को काफी समय तक इन विवादों का सामना करना पड़ा था. बाद में मेकर्स ने डिसाइड किा कि वो फिल्म का नाम बदलकर 'निकाह' रखेंगे और ऐसा ही हुआ. इसके साथ ही फिल्म को रिलीज किया गया, और इसे सफलता मिली.

'निकाह' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

24 सितंबर 1982 को फिल्म निकाह रिलीज हुई थी जिसे बीआर चोपड़ा ने बनाया था. फिल्म में सलमा आगा, राज बब्बर, दीपर परासर, तनुजा, असरानी जैसे कलाकार नजर आए थे. डीएनए के मुताबिक, महज 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसकी कामयाबी ने कई विरोध करने वालों को हैरान कर दिया था.

सुपरस्टार जो कभी था हेलेन का असिस्टेंट, जिसके नाम है पहले 6 पैक एब्स का खिताब, अब मिलगा 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड'

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.