Haryana Board Open School: ऐसे प्राप्त करें हरियाणा बोर्ड ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड
Krati Kashyap October 02, 2024 12:27 PM

Haryana Board Open School class 10th and 12th admit card: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा ओपन विद्यालय (HOS) कक्षा दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2024 के लिए आज 1 अक्टूबर 2024 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. हरियाणा ओपन विद्यालय एडमिट कार्ड को सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (अकैडमिक/ओपन स्कूल) कंपार्टमेंट (EIOP), रि-एपियर, सीटीपी, एडिशनल सब्जेक्ट और मार्क्स में सुधार करने के लिए अक्टूबर में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया गया है.

board 1024 1551177056 749x421

एडमिट कार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर या नाम के साथ माता-पिता का नाम डालना होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 2 से 5 बजे तक किया जाएगा.

कैंडिडेट हरियाणा बोर्ड एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (अकैडमिक/ओपन) या सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (अकैडमिक) या सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (ओपन) पर क्लिक करना होगा.

3. अब आपको पुराना रोल नंबर, नया रोल नंबर या फिर अपना नाम और माता-पिता का नाम डालकर सर्च करना होगा.

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.

5. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए.

6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए.

कैंडिडेट अपने एडमिट कार्ड में लिखी इन सभी जानकारियों को जरूर चेक करें-

1. उम्मीदवार का नाम

2. उम्मीदवार के माता-पिता का नाम

3. उम्मीदवार का रोल नंबर

4. उम्मीदवार की जन्म तारीख

5. विषयों के नाम

6. परीक्षा का समय और तारीख

7. परीक्षा सेंटर का पता

8. परीक्षा सेंटर पर रिपोर्टिंग समय

9. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.