Jan Suraaj Party: जानिए कौन हैं मनोज भारती जिनको प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष
Times Now Navbharat October 03, 2024 01:42 AM

who is Jan Suraaj Party Manoj Bharti: प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को 'जन सुराज पार्टी' के नाम से अपना राजनीतिक दल गठित करने की घोषणा की साथ ही मनोज भारती को जन सुराज पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, जानिए उनके बारे में वो कौन (who is Manoj Bharti) हैं बता दें कि खुद प्रशांत किशोर ने मनोज भारती के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि 'बिहार में हमारी पार्टी बन गई है हमने पहले ही साफ कर दिया था कि हमें कोई पद नहीं चाहिए।

जन सुराज पार्टी के लांचिग के मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जब उन्होंने कहा कि वो पार्टी के नेता नहीं बनेंगे तो लोगों ने कहा कि उनके जैसा काबिल आदमी कहां मिलेगा तो खुद प्रशांत किशोर ने मनोज भारती के नाम का ऐलान किया और कहा मनोज भारती उनसे ज्यादा काबिल हैं।

कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती मधुबनी के रहने वाले हैं

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताते हैं कि कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती मधुबनी के रहने वाले हैं पीके ने बताया कि मनोज भारती आईआईटी से पढ़े हैं, मनोज भारती यूपीएससी पास करके भारतीय विदेश सेवा के अफसर बने, बताते हैं कि मनोज भारती कई देशों में राजदूत रहे हैं और कई किताब भी लिख चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Jan Suraaj Party: लांच हो गई प्रशांत किशोर की बनाई जन सुराज पार्टी, बिहार की राजनीति में तूफान लाने की उम्मीद!


1988 में मनोज भारती IFS में चयनित हो गए

मनोज भारती आईआईटी कानपुर से पासआउट हुए और आईआईटी दिल्ली से उन्होंने एमटेक की, इसके बाद उनका 1988 में IFS में चयनित हो गए, भारतीय विदेश सेवा में रहते हुए मनोज भारती चार देशों में राजदूत रहे हैं वहीं उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में कितनी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी जन सुराज पार्टी? समझिए प्रशांत किशोर का सारा प्लान

1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अफसर हैं मनोज भारती

1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अफसर मनोज भारती भारतीय विदेश सेवा में रहते हुए वह यूक्रेन, बेलारूस, तिमोर-लेस्ते और इंडोनेशिया में भारत के राजदूत थे वो भारत के विदेश मंत्रालय में सचिव (प्रशासन) भी रहे हैं।

मनोज भारती ने इस नियुक्ति के लिए सबका आभार जताया

मनोज भारती ने इस नियुक्ति के लिए सबका आभार जताते हुए कहा कि उन्हें सीमित कार्यकाल मिला है लेकिन वो पूरी कोशिश करेंगे कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उस पर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे, वहीं प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगले साल मार्च तक नए अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा







© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.