इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यहां से की है पढ़ाई? स्पेशल फोर्सेज में इतने साल किया काम
एबीपी लाइव October 03, 2024 05:12 PM

बीते काफी लंबे समय से इजरायल पूरी दुनिया में चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल दागी गईं. जिसका वहां के एयर डिफेंस सिस्टम ने जवाब भी दिया. इसके अलावा इजरायल के अन्य पड़ोसी देश लेबनान और सीरिया की तरफ से भी वहां हमले किए जा रहे हैं. लेकिन इजरायल इन सबका डटकर सामना कर रहा है.

दरअसल, बीते दिनों ईरान में हमास चीफ इस्माइल हनिया की एक विस्फोट के दौरान मौत हो गई थी. जिसे लेकर ईरान और इजरायल के बीच तनातनी बड़ गई थी. ईरान की ओर से हनिया की मौत का बदला लेने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा था. जिसके बाद ईरान ने इजरायल पर कई मिसाइल दांगी. साथ ही कई संगठनों के निशाने पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के होने की बात भी सामने आती रहती है. लेकिन क्या आपको पता है पीएम नेतन्याहू ने कहां से पढ़ाई-लिखाई की है, आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें- ये हैं वो 5 कोर्स जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी? एक बार कर लिया तो लाखों में होगी कमाई

अमेरिका में बीता बचपन

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म 21 अक्टूबर 1949 को हुआ था. उनका जन्म इजरायल के ही तेल अवीव में हुआ था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बचपन अमेरिका में बीता. उन्होंने चेल्टेनहैम हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी की. हाई स्कूल के बाद साल 1967 में वह इजरायल आ गए. यहां वह इजरायल रक्षा बलों (IDF) में भर्ती हुए.

स्पेशल फोर्स में दी सेवाएं

नेतन्याहू ने एक कॉम्बैट सैनिक के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया और विशेष बलों की इकाई, सायरट मात्काल में पांच वर्षों तक सेवाएं दी. इस दौरान उन्होंने 1967-70 के घातक युद्ध में कई सीमापार हमलों में भाग लिया, जिसमें मार्च 1968 की करामेह की लड़ाई भी शामिल थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के जिस कॉलेज से पढ़े हैं शाहरुख खान, क्या उसकी फीस जानते हैं आप?

यहां से की है मास्टर्स की पढ़ाई

इसके बाद साल 1972 में बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका फिर से पहुंचे और यहां उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू की. इस बार उन्होंने "बेन निताय" नाम से पढ़ाई जारी रखी. उन्होंने फरवरी 1975 में आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन पूरी की और जून 1976 में MIT के स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर्स डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में डॉक्टरेट करने की राह पकड़ी. लेकिन एक ऑपरेशन में उनके भाई की मौत उनकी पढ़ाई बाधित हो गई.

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के टॉप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, बेहद ही कम है फीस
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.