रोजाना बालों में तेल लगाने से होतें है ये नुकसान
Richa Srivastava October 03, 2024 09:27 PM

दादी-नानी बचपन में अकसर बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए प्रतिदिन बालों में ऑयल डालने की राय दिया करती थीं. हेयर एक्सपर्ट भी हेयर ऑयलिंग को बालों के लिए लाभ वाला मानते हैं. बता दें, हेयर ऑयलिंग करने से बालों में नमी बनी रहती है और बाल शाइनी बनते हैं. बालों की स्वास्थ्य के लिए इतना अच्छा होने के बावजूद क्या आप जानते हैं प्रतिदिन बालों में ऑयल डालने से आपके बालों को लाभ नहीं हानि होता है. जी हां, हेयर ऑयलिंग के लाभ तभी मिलते हैं, जब उसे ठीक ढंग से बालों पर लगाया जाए. ऐसा ना करने पर आपके बालों को कई तरह के हानि होते हैं.

navbharat times 1

बालों पर प्रतिदिन ऑयल लगाने के नुकसान

स्कैल्प इंफेक्शन

अगर आप प्रतिदिन कई घंटों के लिए बालों पर ऑयल लगाए रखते हैं तो ऐसा करने से बालों में धूल-मिट्टी और गंदगी जमा हो सकती है. जो बालों के सेल्स में पहुंचकर स्कैल्प इंफेक्शन का खतरा बढ़ा सकती है. लंबे समय तक ऐसा करने से आपको स्कैल्प फॉलिकुलिटिस जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.

हेयर फॉल

बालों पर प्रतिदिन ऑयल लगाने से हेयर फॉल की परेशानी बढ़ सकती है. यह परेशानी सरसों का ऑयल यूज करने वाले लोगों के साथ अधिक देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरसों के ऑयल के मॉलिक्यूल मोटे होते हैं, जो स्कैल्प के पोर्स को ब्लॉक करके हेयर फॉल का कारण बनने लगते हैं.

सेबोरिक डर्मेटाइटिस

रोजाना हेयर ऑयलिंग करने से सेबोरिक डर्मेटाइटिस का खतरा भी बढ़ सकता है. जिसकी वजह से आदमी के बालों में बहुत अधिक डैंड्रफ हो सकता है. यह परेशानी आइब्रो, दाढ़ी के बालों पर भी देखने को मिल सकती है.

हेयर ऑयलिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

-महीने में एक बार या 20 दिन में एक बार हेयर ऑयलिंग करने से बालों की हेल्दी ग्रोथ होती है.

-जिन लोगों को अधिक पसीना आता है या उनकी स्कैल्प ऑयली है, तो सप्ताह में एक बार ही हेयर ऑयलिंग करें.

-सिर में अधिक गर्म ऑयल लगाने से स्कैल्प की प्राकृतिक नमी समाप्त हो सकती है, जिससे बाल अधिक ड्राई होने लगते हैं और डैंड्रफ और खुजली की परेशानी पैदा हो सकती है.

-हेयर ऑयलिंग करने के आधे घंटे बाद सिर धो लें. लंबे समय तक बालों पर ऑयल लगा रहने से स्कैल्प इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.