सीएम हेल्पलाइन से लेकर जमीनों की रजिस्ट्री का काम बंद
Garima Singh October 04, 2024 01:28 PM

उत्तराखंड में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हुए साइबर हमले में सूबे का पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया. सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. सचिवालय समेत किसी भी कार्यालय में कामकाज नहीं हुआ.

 

सीएम हेल्पलाइन से लेकर जमीनों की रजिस्ट्री का काम भी बंद रहा. देर रात तक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में जानकारों की टीम साइबर हमले से बाहर निकलने का कोशिश कर रही थीं. साइबर हमले की समाचार जैसे ही सचिव आईटी नितेश झा, आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल को मिली तो वह पूरी टीम के साथ आईटीडीए पहुंच गए.

हमला इतना घातक था कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अतिरिक्त सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया. देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चलीं गईं.

 

 

हमले के हानि की संभावना के मद्देनजर सचिव आईटी नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद करा दीं. दिनभर वायरस से छुटकारा पाने के कोशिश असफल रहे. देर शाम जानकार यूके स्वान को चलाने में सफल हुए, लेकिन वह स्थायी तौर पर नहीं चल पाया. समाचार लिखे जाने तक स्टेट डाटा सेंटर से जुड़ी सभी वेबसाइट्स पूरी तरह से बंद थीं.

 

 

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.