Kanpur: 64 वर्ष के बुजुर्ग को 25 की उम्र के युवा जैसा बनाने का झांसा देकर ठगों ने ठगे करोड़ों रुपए
Krati Kashyap October 04, 2024 03:27 PM

कानपुर में ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए 64 वर्ष के बुजुर्ग को 25 वर्ष का जवान बनाने वाली मशीन का झांसा देकर लाखों की ठगी के मुद्दे में पुलिस त्वचा जानकारों की राय लेगी. पुलिस ने सीएमओ कानपुर को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी मांगी है. पता किया जा रहा है कि जिस मशीन के जरिये जवान दिखने की थेरेपी का झांसा दिया गया, वैसी कोई थेरेपी है भी या नहीं.

Trending Videos

kanpur thugi 1726997711147 1726997711311

चूंकि प्रकरण में अब मुकदमा दर्ज हो चुका है. ऐसे में पुलिस चार्जाशीट तैयार करने के साथ ही न्यायालय में चार्जशीट को मजबूत रखने के लिए साक्ष्य जुटाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. वहीं, फर्जीवाड़ा करने वाले पति-पत्नी की तलाश में पुलिस साइबर सेल की भी सहायता ले रही है. स्वरूपनगर के प्रभु अपार्टमेंट निवासी जिम संचालक राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने दो वर्ष पहले साकेतनगर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम की संस्था खोली थी.

 

आरोप है कि दोनों ने शहर के लोगों को झांसा दिया कि इस्राइल से 25 करोड़ रुपये में मंगाई मशीन के जरिये ऑक्सीन थेरेपी देकर किसी भी 64 साल के बुजुर्ग को भी 25 की उम्र के युवा जैसा बनाया जा सकता है. मशीन दिखाकर ठगी का कारोबार बढ़ाने के लिए नेटवर्क मैनेजमेंट की तरह स्कीम दी और लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.