BPSC 70th Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने ओटीआर को लेकर एक नोटिस किया जारी
Richa Srivastava October 04, 2024 05:27 PM

BPSC 70th Exam : बीपीएससी 70वीं भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने ओटीआर को लेकर एक नोटिस जारी किया है. आयोग ने बोला है कि आवेदन के लिए 69वीं परीक्षा और 70वीं परीक्षा के लिए किए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) से मिले यूजरनेम और पासवर्ड का ही इस्तेमाल करें. जिन्होंने 69वीं और 70वीं सीसीई के लिए औनलाइन आवेदन को लेकर ओटीआर नहीं किया है वे औनलाइन पोर्टल पर मौजूद ओटीआर लिंक से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

नोटिस में आगे बोला गया कि वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व (69वीं और 70वीं सीसीई) में ओटीआर से निबंधन कर लिया है और यूजरनेम एवं पासवर्ड भूल गए हैं, वे औनलाइन पोर्टल पर मौजूद फॉरगेट यूजरनेम एंड पासवर्ड लिंक के जरिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजरनेम, पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं.

इससे पहले आयोग ने कहा था कि 69वीं सीसीई देने वाले अभ्यर्थि 70वीं के आवेदन में क्या क्या डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं. ये डिटेल्स निम्न हैं –

– आरक्षण कोटि और संबंधित प्रमाण पत्र

– पत्राचार का पता

– बिहार गवर्नमेंट के सेवक संबंधी डिटेल्स और प्रमाण पत्र

– मोबाइल नंबर

नाम, पिता, लिंग, जन्मतिथि, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, स्थायी पता से संबंधित कॉलेम अपडेट या एडमिट नहीं हो सकेंगे.

बीपीएससी ने बोला है कि आवेदन करते समय वेबकैम से ली जाने वाली अभ्यर्थी के फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी या मिक्सिंग न हो. यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो तुरंत आवेदन रद्द कर दिया जाएगाा. यदि फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. साफ फोटो नहीं होने पर अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे. ऐसा कई बार देखा जाता है कि अभ्यर्थी फोटो मिक्सिंग कराकर परीक्षा में स्कॉलर को बैठा देते हैं. ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए आयोग की ओर से कठोरता की जा रही है. अभ्यर्थी औनलाइन फोटोग्राफ अपलोड करते समय अपने चेहरे को वेबकैम के ठीक सामने रखें, ताकि ठीक से उनका फोटो कैप्चर हो सके. इस दौरान चेहरे पर समुचित प्रकाश (लाइट) रहे. ताकि चेहरे एवं बैकग्राउंड में छाया नहीं आए. अभ्यर्थी चश्मा, मास्क, मफलर जैसी चीजें पहनकर खिचवाएं गए फोटो को अपलोड न करें. अस्पष्ट और गलत फोटो अपलोड करने पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.