फिल्म से इंस्पायर होकर रियल लाइफ में सुसाइड करने लगे थे कपल, दो बार बदला गया क्लाइमैक्स
दरख्शां मुमताज़ October 05, 2024 01:12 AM

Ek Duuje Ke Liye Climax Scene: बॉलीवुड हो या साउथ, कई फिल्मों को लेकर विवाद हो चुके हैं. कभी फिल्म के किसी कैरेक्टर को लेकर सवाल खड़े हुए तो कभी किसी फिल्म के सीन पर बवाल हुआ. ऐसा ही एक फिल्म 1981 में भी आई थी जिसे लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. इस फिल्म का एक सीन ऐसा था जिसे देखकर कपल्स सुसाइड करने लगे थे. ऐसे में फिल्म के उस सीन को एक नहीं, दो बार बदलना पड़ा.

हम बात कर रहें हैं फिल्म 'एक दूजे के लिए' जो साल 1981 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म कमल हासन ने हिंदी डेब्यू किया था. उनके साथ फिल्म में रति अग्निहोत्री बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी थीं. ये एक रोमांटिक-ड्रामा थी जिसे  के. बालाचंदर  ने डायरेक्ट किया था और लक्ष्मण प्रसाद ने प्रोड्यूस किया था. 

Ek Duuje Ke Liye (1981) - IMDb

Ek Duuje Ke Liye (1981) - IMDb

राज कपूर को नहीं पसंद आया था ये सीन
जब फिल्म 'एक दूजे के लिए' बनकर तैयार हुई तो के. बालाचंदर ने इसे सबसे पहले राज कपूर को दिखाया. फिल्म का क्लाइमैक्स दुखी करने वाला था और राज कपूर हैप्पी एंडिंग चाहते थे. इसीलिए उन्हें फिल्म का क्लाइमैक्स पसंद नहीं आया. राज ने सलाह दी कि फिल्म का क्लाइमैक्स बदला जाए. लेकिन डायरेक्टर ने ऐसा नहीं किया.

Ek Duuje Ke Liye (1981) - IMDb

10 लाख लगाकर कमाए थे 10 करोड़
'एक दूजे के लिए' के क्लाइमैक्स सीन की वजह से किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म को नहीं खरीदा था. आखिर में खुद लक्ष्मण प्रसाद को ही फिल्म डिस्ट्रीब्यूट करना पड़ी. फिल्म रिलीज हुई और लोगों ने इसे काफी पसंद किया. महज 10 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपए कमा लिए. लेकिन हंगामा तब हुआ जब इस फिल्म के एक सीन से इंस्पायर होकर कपल्स खुदकुशी करने लगे. 

Ek Duuje Ke Liye (1981) - Photos - IMDb

Ek Duuje Ke Liye (1981)

फिल्म देखकर सुसाइड करने लगे थे लोग
दरअसल 'एक दूजे के लिए' के क्लाइमैक्स में कमल हसन और रति अग्निहोत्री जो एक कपल होते हैं, वे एक पहाड़ से कूद कर अपनी जान दे देते हैं और इसे देखकर कई कपल्स ऐसा ही करने लगे. अब 'एक दूजे के लिए' के मेकर्स पर फिल्म का क्लाइमैक्स बदलने का दबाव बना और फिल्म का आखिरी सीन बदला भी गया. लेकिन फैंस को ये बदलाव पसंद नहीं आया और फिर फिल्म पुराने सुसाइड वाले क्लाइमैक्स के साथ ही सिनेमाघरों में चली.

डिस्चार्ज होते ही गोविंदा ने दी सफाई, कहा- 'प्लीज इस हादसे को गलत तरीके से मत लें...'

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.