5.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो गई है Nissan Magnite facelift, जानिए फीचर्स और परफॉरमेंस
GH News October 05, 2024 01:07 PM

Nissan Magnite facelift को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 05.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) रखी है.

2024 Nissan Magnite facelift Launched: 4 अक्टूबर को निसान ने 2024 Nissan Magnite facelift को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 05.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) रखी है और इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं. साथ ही कुछ नए फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं. बता दें कि 2024 Nissan Magnite 6 वेरिएंट्स- Visia, Visia+, Acenta, N-Connecta, Tekna, and Tekna+ में उपलब्ध होगी और इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं इसकी फीचर्स और इससे जुड़ी कुछ खास बातें.

Nissan Magnite 2024 फेसलिफ्ट में किए गए हैं यह बदलाव

डिजाइन की बात करें तो 2024 Nissan Magnite में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. इसमें पहले की तरह एलईडी हेडलैंप्स और बूमरैंग शेप्ड डीआरएल दिए गए हैं. लेकिन इसमें बड़े ग्रिल्स मिलते हैं और नए डिजाइन किए गए फ्रंट बंपर दिए गए हैं, जो इस गाड़ी को बोल्ड लुक देता है. वहीं गाड़ी के रेयर लुक की बात करें तो बंपर और बूट लिप चेंज नहीं किए गए हैं, लेकिन एलईडी हेडलैंप में कुछ बदलाव जरूर मिल रहे हैं. बता दें कि अब इस कार में 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलेंगे.

Nissan Magnite facelift के फीचर्स

2024 Nissan Magnite के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और साथ ही वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी भी दी गई है. साथ ही ड्राइवर के लिए 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके साथ सेफ्टी के लिए 360 डिग्री मॉनिटर AVM, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, रेयर AC वेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Nissan Magnite facelift की परफॉर्मेंस

2024 Nissan Magnite facelift में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं- 1.0 L पेट्रोल इंजन, जिसकी क्षमता 71 bhp और 96 Nm है. साथ ही 1.0 L का टर्बो पैट्रोल इंजन जिसकी, अधिकतम क्षमता 99 bhp और160 Nm पिक टॉर्क है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, वहीं टर्बो पेट्रोल ऑप्शन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी मैन्युअल वेरिएंट में 20 kmpl और ऑटोमेटिक वर्जन 17.4 kmpl माइलेज देती है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.