भारत के साथ वीमेंस T20 WC में धोखा, जेमिमा ने बताया क्यों अंपायर की बात
एबीपी लाइव October 05, 2024 03:12 PM

Women's T20 World Cup 2024: वीमेंस टी20 विश्वकप 2024 में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान एक विवाद हो गया. यह विवाद इतना बड़ा हो गया कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया. न्यूजीलैंड की बैटर अमेलिया केर रन आउट होने के बावजूद भी नॉटआउट करार दे दी गईं. इस मसले पर भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया ने क्यों अंपायर की बात मानी.

दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के दौरान अमेलिया केर और सोफी डिवाइन बैटिंग कर रही थीं. इस दौरान अमेलिया ने शॉट खेला और सिंगल लिया. इसके बाद वे दूसरे रन के लिए भागीं. गेंद लॉन्ग-ऑफ की तरफ गई. वहां खड़ी कप्तान हरमनप्रीत ने गेंद को विकेटकीपर ऋचा के हाथों में फेंका. ऋचा ने डाइव लगाकर खूबसूरती से रन आउट कर दिया. अमेलिया यह देख ग्राउंड से बाहर जा रही थीं. लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें रोक दिया. इसके ग्राउंड अंपायर ने उन्हें वापस बैटिंग के लिए बुलाया.

जेमिमा ने अमेलिया के रन आउट पर क्या कहा -

अमेलिया के रन आउट पर भारी विवाद हुआ. जेमिमा रोड्रिग्ज ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक जेमिमा ने कहा, 'जब अंपायर ने दीप्ति को कैप सौंपी तो मैं वहां नहीं थी. न्यूजीलैंड को यकीन था कि यह दूसरा रन होगा. वहीं अमेलिया ने भी ऐसा ही किया. इसके बाद हमें लगा कि रन आउट हो कर दिया है. ईमानदारी से कहूं तो सब कुछ हमारे हाथ में नहीं होता है. हम अंपायर के फैसले का सम्मान करते हैं. यह थोड़ा कठोर फैसला था. अमेलिया भी जानती थी कि वे आउट हो गई हैं.'

अंपायर से हरमनप्रीत ने की थी चर्चा -

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर मैच के दौरान गुस्से में आ गई थीं. वे अमेलिया को नॉट आउट करान दिए जाने के फैसले से खुश नहीं थीं. हरमनप्रीत ने मैच के दौरान अंपायर से इसको लेकर काफी लंबी चर्चा भी की थी. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की एक नहीं सुनी गई.  टीम इंडिया को इस मैच में 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 102 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

 

यह भी पढ़ें : Women's T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी हार!

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.