Kawasaki की इस धांसू बाइक पर मिल रहा दीवाली डिस्काउंट, ऐसे खरीदेंगे तो होगी बचत ही बचत
एबीपी ऑटो डेस्क October 05, 2024 09:12 PM

Festive Season Offer on Kawasaki Ninja 500: फेस्टिव सीजन के चलते कार और बाइक निर्माता कंपनियां अपने कस्टमर्स को खास डिस्काउंट दे रही हैं. इसी कड़ी में कावासाकी ने भी अपनी मोटरसाइकिल में छूट देने का ऐलान किया है. दरअसल, कावासाकी अपनी निंजा 500 बाइक पर 10 हजार रुपये की छूट दे रही है. यह डिस्काउंट सिर्फ और सिर्फ 31 अक्टूबर तक रहने वाला है. 

इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 24 हजार रुपये है. इसे पूरी तरह तैयार कर भारत के लिए सीबीयू से लाया जा रहा है. इसके चलते यह अपनी कैटेगरी में सबसे महंगी मोटरसाइकिल बन जाती है. 

कावासाकी निंजा 500 का पावरट्रेन

निंजा 500 को पावर देने के लिए नया लिक्विड-कूल्ड, 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 9,000rpm पर 45hp पॉवर और 6,000rpm पर 42.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन पहले से ही एलिमिनेटर 500 क्रूजर के साथ-साथ कावासाकी की इनोवेटिव निंजा 7 हाइब्रिड मोटरसाइकिल में उपलब्ध है.

निंजा 500 के ज्यादातर पार्ट्स निंजा 400 के समान हैं और इसमें स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल एबीएस उपलब्ध है. 785 मिमी सीट हाईट के साथ, निंजा 500 छोटे राइडर्स के इस्तेमाल के लिए काफी आसान है. इसके अलावा कावासाकी आपको एक लंबी सीट एसिस्ट वेरिएंट का भी ऑप्शन उपलब्ध कराएगी, जिससे इसकी सीट हाइट को 815 मिमी तक बढ़ाया जा सकता है.

निंजा 500 में एक नेविगेटिव क्लस्टर भी मिलता है, जोकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलता है. मोबाइल नोटिफिकेशन और राइडिंग लॉग जैसी राइडर डिटेल इस पर दिखती है. हार्डवेयर की बात की जाए तो इसमें 17 इंच एलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क, मोनोशॉक और दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं.  निंजा 500 का फ्रंट निंजा 400 से काफी अलग है. कुल मिलाकर इसका स्टांस एक जैसा दिखता है, मगर ज्यादा मस्कुलर दिखाई देता है. 

-

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.