चीयरलीडर बने सूर्यकुमार यादव, भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गजब का रिएक्शन
नीरज शर्मा October 06, 2024 08:12 PM

Suryakumar Yadav Reaction Washington Sundar Six: भारत और बांग्लादेश का पहला टी20 मैच आज ग्वालियर में खेला जाना है. मुकाबला खेले जाने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान में खूब पसीना बहाया, ट्रेनिंग सेशन का बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है. इसी वीडियो में वॉशिंग्टन सुंदर, रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी भी लंबे-लंबे छक्के लगाने का अभ्यास करते दिखे. अभ्यास सत्र में जब भी किसी प्लेयर ने सिक्स लगाया, उस पर कप्तान सूर्यकुमार ने किसी चीयरलीडर की तरह रिएक्शन दिए. 

इस बीच उन्होंने वॉशिंग्टन सुंदर को ट्रोल भी किया. दरअसल सुंदर ने अभ्यास के दौरान एक शानदार हवाई शॉट लगाया, जिस पर सूर्या ने कहा, "गाबा से वापस नहीं आ रहा भाई." इस कमेन्ट को सुनने के बाद सुंदर भी मुसकुराते हुए नजर आए. सूर्यकुमार ने गाबा का जिक्र इसलिए किया क्योंकि सुंदर ने साल 2021 में गाबा ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम योगदान दिया था. उन्होंने पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में भी 22 रनों का अहम योगदान दिया था.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर नजर डालें तो उनके अंडर भारत ने अब तक 10 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम 7 मुकाबले जीती है, 2 हारे हैं और एक मैच टाई रहा था. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी और इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे.

कप्तान कर चुके हैं बड़ा एलान

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि बांग्लादेश के खिलाफ तीनों टी20 मैचों में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे. दूसरी ओर शिवम दुबे कमर की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिन्हें तिलक वर्मा से रिप्लेस किया गया है.

Virender Sehwag Son: वीरेंदर सहवाग के बेटे आर्यवीर डेब्यू को तैयार, क्रिकेट के मैदान पर ला दिया तूफान

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.