Karwa Chauth: करवा और चलनी को हटके लुक देना चाहती हैं, तो इन तरीकों से सजाएं
Richa Srivastava October 06, 2024 10:27 PM
करवा चौथ का त्योहार महिलाएं बड़े ही धूमधाम और उत्सव के साथ मनाती हैं. सजधज कर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही चांद के दीदार का प्रतीक्षा किया जाता है. चांद को देखने के साथ ही महिलाएं व्रत तोड़ती है. वैसे तो पूजा की थाली सभी सजाते हैं लेकिन थाली के साथ ही करवा, लोटा और चलनी को सजाना भी महत्वपूर्ण होता है. इससे पूरी थाली का लुक खूबसूरत दिखता है. यदि आप करवा और चलनी को हटके लुक देना चाहती हैं तो इन उपायों से सजा सकती हैं.

कैसे सजाएं चलनी

चलनी और थाली को सजाने के लिए गोटे का इस्तेमाल तो सभी करेंगे. लेकिन आप इन उपायों से जब चलनी और करवा सजाएंगी तो देखने वालों की निगाहें नहीं हटेगी.

चलनी पर सजाएं मोर पंख

चलनी को खूबसूरत और हटके लुक देने के लिए सिर्फ़ गोटा ना लगाएं बल्कि गोटा के साथ मोर पंख को चिपकाएं. चलनी के साथ ही करवा और लोटा पर भी मोरपंख चिपकाकर डिजाइन को फिनिश लुक दें.

चलनी पर लगाएं लटकन

चलनी से चांद को निहारते समय यदि उसमे लटकन लगी होगी तो और भी खूबसूरत लगेगा. इसलिए चलनी पर मोतियों की खूबसूरत लटकन लगाएं. साथ ही मैचिंग गोटा को करवा और थाली पर भी लगा दें.

गुलाब के फूलों को लगाएं

मार्केट में गुलाब के फूल सरलता से मिल जाते हैं. इन वास्तविक से दिखने वाले गुलाब के फूलों को गोटे के साथ अपनी चलनी पर लगाएं और करवे के ऊपर भी चिपकाएं. ये एकदम यूनिक लुक देगा आपकी चलनी और करवे को. मल्टीकलर गुलाब या फिर सिर्फ़ लाल गुलाब या अपनी साड़ी से मिलते-जुलते कलर के गुलाब लगाकर अपनी चलनी को अट्रैक्टिव बनाएं.

मल्टीकलर के प्रॉम लगाएं

मार्केट में मल्टीकलर के प्रॉम यानी ऊन के सुंदर-सुंदर गोले मिलते हैं. इन गोलों को अपनी चलनी पर चिपकाएं और रंग-बिरंगा लुक दें. ये काफी अट्रैक्टिव दिखता है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.