Google Ask Photos: ‘मनाली वाली फोटो निकालो’, इतना सुनते ही नया फीचर फोन में निकाल देगा आपकी तस्वीरें
Rajesh Kumar October 06, 2024 11:51 PM

Ask Photos Feature: आजकल फोन से फोटो खींचने का जबरदस्त क्रेज है, और सोशल मीडिया ने इसे और बढ़ावा दिया है. लोग अपनी जिंदगी के खास लम्हों को कैमरे में कैद कर लेते हैं, ताकि ये यादें हमेशा के लिए बनी रहें. इसके अलावा कई अहम दस्तावेज भी फोन में होते हैं. लेकिन सैकड़ों या हजारों तस्वीरों के बीच किसी खास फोटो को ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाता है. लोग सिर्फ स्क्रॉल करते रहते हैं, बड़ी मेहनत के बाद उन्हें फोटो मिलता है. लेकिन अब फोटो ढूंढने के लिए गूगल का नया फीचर आपकी मदद करेगा.हाल ही में गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर Ask Photos को रिलीज करना शुरू कर दिया है. इस फीचर के जरिए लोग गूगल फोटो ऐप में फोटो ढूंढ सकेंगे. ऐसा करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी. केवल बोलकर ही आप वो फोटो निकाल सकते हैं, जिसकी आपको जरूरत है.ऐसे काम करेगा Ask Photos फीचरअगर आप कभी मनाली घूमने गए, और आपको उन फोटो की जरूरत है, तो ‘मनाली वाली फोटो’ बोलकर Ask Photos से वो फोटो निकलवाए जा सकते हैं, जिन्हें आपने मनाली की ट्रिप के दौरान खींचा था. यह फीचर इतना सुनने के बाद मनाली में खींचे गए फोटो को गैलरी में दिखाने लगेगा. इससे आपको सर्च करके अपने मनाली वाले फोटो नहीं ढूंढने पड़ेंगे.एंड्रॉयड और iOS दोनों पर करेगा कामAsk Photos से फोटो सर्च करने के लिए आपको बताना होगा कि कौन सा फोटो चाहिए. आपके ‘बच्चे ने तैरना कब सीखा’, इस तरह के सवाल पूछकर आप फोटो को आसानी से फिल्टर कर सकेंगे, जिसके बाद वे फोटो सामने आएंगे जो आपने तब खींचे थे, जब आपका बच्चा स्विमिंग सीख रहा था. यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों पर काम करेगा.इस बात का रखें ध्यानऐसा नहीं है कि आप पुराने तरीके से फोटो सर्च नहीं कर सकेंगे. एक बार Ask Photos का सेटअप पूरा करने के बाद आप पुराने तरीके से भी फोटो निकाल सकेंगे. यह फीचर लोग, जगह, खास मौका और खास चीज के आधार पर बेहतर काम करता है.गूगल का नया फीचर आपके लोकेशन डेटा को भी इस्तेमाल करेगा. फिलहाल यह फीचर अमेरिका के चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. किसी और देश के लिए यह फीचर अभी नहीं आया है.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.