अग्रसेन महोत्सव के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियगिताओं में शामिल बच्चे
Garima Singh October 07, 2024 04:27 AM

 

श्री अग्रसेन जन्मोत्सव 2024 के आयोजनों की श्रृंखला में अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा रविवार 6 अक्टूबर को सुबह अग्रवाल उत्सव भवन में खेल दिवस का आयोजन जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर युवाओं ने अपनी शारीरिक शक्ति एवं मानसिक कुशलता का परिचय देते हुए पुरस

 

खेल प्रभारी अमित गोयल ने कहा की जन्मोत्सव के अनुसार रविवार को खेल दिवस पर समाज के नन्हे बच्चों से लेकर स्त्री पुरुषो तक के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमे सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ भाग ले शारीरिक दक्षता का परिचय दिया.

चॉकलेट ड्रेस में रिद्धि टिक्कीवाल प्रथम, विराज अग्रवाल द्वितीय, दर्शन अग्रवाल तृतीय रहे. रोल एंड बैक रेस में चेतांश अग्रवाल प्रथम, निमिष मानसिंहका द्वितीय, प्रखर बंसल तृतीय रहे. टास्करेस में दिया अग्रवाल प्रथम, गौरांगी बंसल द्वितीय, मिरांश मानसिंहका तृतीय रहे. बड़े बच्चों के लिए आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में दिव्या अग्रवाल प्रथम, व्योम गोयल द्वितीय एवं आलोक अग्रवाल तृतीय रहे.

 

उत्साह के साथ युवाओं ने ब्लड डोनेशन में हिस्सा लिया

बैडमिंटन प्रतियोगिता विभिन्न उम्र वर्गों में जानवी शाह, पूर्विष अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल प्रथम, इशिता अग्रवाल, श्रीषा अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, गोयल, हर्षल अग्रवाल, मैत्रिका द्वितीय रहे. केरम प्रतियोगिता में आशीष अग्रवाल प्रथम प्रज्ञा अग्रवाल द्वितीय रही.मैरिड कपल के लिए आयोजित हुए कपल गेम में गिरिराज शिल्पी अग्रवाल प्रथम, गोवर्धन टीना अग्रवाल द्वितीय एवं दीपक मोना अग्रवाल तृतीय रहे. संचालन में दीपक मित्तल, मुकेश अग्रवाल, शिवम बंसल, अजय लोहिया, अचलेश अग्रवाल का योगदान रहा.

अग्रवाल उत्सव भवन में ही ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ. कैम्प प्रभारी आशीष लोहिया ने कहा कि शिविर में कुल 137 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ. दिल बीमारी जानकार चिकित्सक सुनील मित्तल, फिजिशियन चिकित्सक मनीष सिंहल ने ब्लड डोनेट कर औरों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया. कैंप में स्त्रियों मर्दों के साथ-साथ युवा रक्तदाताओं की भी पूरी सहभागिता रही.

 

ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड देती समाज की महिलाएं

नवयुवक मंडल के डॉ महेश अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान शिविर के साथी श्रीनाथ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के योगदान से मुफ़्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बीपी, शुगर, बॉडी मास्क इंडेक्स आदि जांच की गई जिसका लगभग 150 लोगों ने फायदा उठाया. शिविर में नेत्र धाम अस्पताल की और से लगभग 80 व्यक्तियों के आंखों की जांच भी की गई.

सांस्कृतिक संध्या में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें की बालक बालिकाओं ने मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के तड़केदार गानों, रॉक सोंग्स और पुराने सदाबहार गीतों पर नृत्य प्रतिभा का कौशल दिखा दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया.वेशभूषा प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में आरवी अग्रवाल, लक्ष्या शाह, अमायरा अग्रवाल प्रथम, लिखिता अग्रवाल, पनवी अग्रवाल, रियूशी बंसल द्वितीय एवं अबीर पोद्दार, काव्या गोयल, तुषिता गोयल तृतीय रहे.

करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन 20 अक्टूबर को

अग्रवाल स्त्री मंडल एवं अग्र सखी मंडल के द्वारा रविवार 20 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन भवन शास्त्री नगर में करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन दिया जाएगा. अग्र सखी मंडल सचिव बबिता संगनेरिया ने कहा कि इस अवसर पर उद्यापन देने की इच्छुक महिलाएं कार्यालय में संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.