श्रीलंका क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को सौंपी गई 'हेड कोच' की जिम्मेदारी
मोहम्मद अलफैज October 07, 2024 04:12 PM

Sri Lanka New Head Coach For National Team: श्रीलंका ने हाल ही में घरेलू सरजमीं पर खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया था. इससे पहले टीम ने घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी. सीरीज का पहला वनडे टाई पर खत्म हुआ था. टीम के इसी शानदार प्रदर्शन के बीच बोर्ड ने सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को नया हेड कोच बनाने का एलान किया. 

बता दें कि जयसूर्या को अचानक से टीम के होड को की जम्मेदारी नहीं सौंपी गई है, बल्कि वह टीम के अंतरिम हेड के कोच के रूप में पहले से ही काम कर रहे थे. अब उन्हें नेशनल टीम का पर्मानेंट हेड कोच बना दिया गया है. जयसूर्या 01 अक्टूबर, 2024 से 31 मार्च, 2026 तक जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

बोर्ड की तरफ से जयसूर्या को कोच बनाने की जानकारी साझा करते हुए लिखा गया, "श्रीलंका क्रिकेट सनथ जयसूर्या को नेशनल टीम का हेड कोच नियुक्त करने का एलान करना चाहता है."

आगे लिखा गया, "श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल के दौरों में टीम के अच्छे परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया, जहां जयसूर्या 'अंतरिम मुख्य कोच' के रूप में प्रभारी थे."

ताबड़तोड़ बल्लेबाज थे जयसूर्या

गौरतलब है कि जयसूर्या अपने दौरे के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक थे. उन्हें धुंआधार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था. उन्होंने श्रीलंका के लिए 1989 से 2011 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 110 टेस्ट, 445 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 40.07 की औसत से 6973 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 36.75 की औसत से 13430 रन स्कोर किए. बाकी टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 23.29 की औसत और 129.15 के स्ट्राइक रेट से 629 रन बनाए.

इसके अलावा बॉलिंग में भी उन्होंने काफी धमाल मचाया. टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए जयसूर्या ने 98, वनडे में 323 और टी20 इंटरनेशनल में 19 विकेट झटके. 

 

...

Hardik Pandya: पांड्या ने जड़ा चौका और फिर हाथ से छूटा बैट, सामने आया पूरा वीडियो

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.