पुण्यतिथि पर याद किए गए लोकनायक जयप्रकाश नारायण
Udaipur Kiran Hindi October 08, 2024 10:42 PM

भागलपुर, 8 अक्टूबर . लोकनायक जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर मंगलवार को लोकनायक सदर अस्पताल स्थित जयप्रकाश स्मारक स्थल पर निर्मित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. यह कार्यक्रम लोकनायक सदर अस्पताल स्मारक समिति गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर और संपूर्ण क्रांति आंदोलनकारी मंच भागलपुर की ओर से किया गया.

इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना किया गया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वक्ताओं ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्वतंत्रता आंदोलन के प्रखर और समर्पित आंदोलनकारी थे लेकिन आजादी के पश्चात जब देश में भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी चरम पर था तब 1974 में छात्रों के आंदोलन को नेतृत्व प्रदान कर व्यवस्था परिवर्तन की एक समुन्नत नीति घोषित किए थे. हालांकि, सत्ता परिवर्तन तो हुआ लेकिन व्यवस्था परिवर्तन आज भी अधूरा है. इसलिए आंदोलन के मूल भाव को समझते हुए क्रांति की सतत प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए. यही जेपी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

कार्यक्रम में डॉक्टर मनोज कुमार, अरविंद कुमार रामा, वासुदेव भाई, संजय कुमार, डॉक्टर सुनील अग्रवाल, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, इंजीनियर सार्थक भारत, राजीव कुमार सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

/ बिजय शंकर

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.