ये हैं टाटा के अनमोल ‘रतन’, बन सकते हैं बड़े साम्राज्य के वारिस
Rajesh Kumar October 10, 2024 08:51 AM

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने ब्रीच कैंडी में अपनी अंतिम सांस ली. वह ना केवल एक बिजनेस टायकून थे बल्कि अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी जाने जाते थे. बीते कुछ वर्षों से युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप्स में निवेश भी कर रहे थे. 140 करोड़ की आबादी वाले देश में कोई ऐसा नहीं था जो उनसे नफरत करता हो. इतना सम्मान शायद ही किसी बिजनेसमैन को मिला हो. अब उनके निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनके बाद कौन? आइए जरा इस गुत्थी को समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर टाटा सक्सेशन प्लान क्या है.टाटा ग्रुप का सक्सेशन प्लानटाटा ग्रुप में सक्सेशन प्लान को लेकर देश के तमाम लोगों में काफी उत्सुक्ता बनी हुई है. देश की 140 करोड़ जनता सिर्फ यही जानना चाहती है कि इतने बड़े साम्राज्य का नेतृत्व कौन करेगा? टाटा ग्रुप में सक्सेशन प्लान अच्छी तरह से स्थापित है. एन चंद्रशेखरन 2017 से होल्डिंग कंपनी टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. परिवार के अन्य सदस्य कारोबार के अलग-अलग हिस्सों को लीड कर रहे हैं. भविष्य में ग्रुप की कमान संभालने के लिए कई उम्मीदवार हैं.ये हो सकते हैं रतन टाटा के वारिसनोएल टाटा: नवल टाटा की सिमोन से दूसरी शादी से जन्मे नोएल टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. ऐसे में नोएल टाटा इस विरासत को संभालने वाले प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं – माया, नेविल और लिआ टाटा जो ग्रुप के संभावित उत्तराधिकारी हो सकते हैं.माया टाटा: 34 साल की माया टाटा, टाटा ग्रुप में लगातार आगे की ओर बढ़ रही हैं. बेयस बिजनेस स्कूल और वॉरविक यूनिवर्सिटी से एजुकेशन हासिल करने के बाद, उन्होंने टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड और टाटा डिजिटल में प्रमुख पदों पर कार्य किया है. विशेष रूप से, उन्होंने अपनी रणनीतिक कौशल और दूरदर्शिता का प्रदर्शन करते हुए टाटा न्यू ऐप लॉन्च करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.नेविल टाटा: 32 साल नेविल टाटा फैमिली बिजनेस में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. टोयोटा किर्लोस्कर ग्रुप की मानसी किर्लोस्कर से शादी करने वाले नेविल ट्रेंट लिमिटेड के तहत आने वाली कंपनी स्टार बाज़ार के हेड हैं.लिआ टाटा: 39 साल की लिआ टाटा, टाटा ग्रुप के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अपनी छाप छोड़ रही हैं. स्पेन के IE बिजनेस स्कूल से पढ़ी लिआ टाटा ने ताज होटल रिसॉर्ट्स और पैलेसेस में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. मौजूदा समय में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में ग्रुप की मौजूदगी को बढ़ाते हुए, इंडियन होटल कंपनी को संभाल रही हैं.400 बिलियन डॉलर का टाटा ग्रुपरिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2024 तक टाटा ग्रुप की तमाम कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप 400 अरब डॉलर यानी करीब 35 लाख करोड़ रुपए है. मौजूदा समय में कंपनी की 29 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट है. ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसलटेंसी है. कंपनी का मार्केट कैप 9 अक्टूबर 2024 तक 15,38,519.36 करोड़ रुपए है. मार्केट कैप के लिहाज से टीसीएस देश की दूसरी सबसे बड़ी और देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. रतन टाटा के नेतृत्व में ही टीसीएस में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली और इंफोसिस और विप्रो जैसी बड़ी आईटी कंपनियों को पीछे छोड़ नंबर 1 पायदान पर काबिज हो गई.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.