IPL 2025 से पहले फाफ-मैक्सवेल रिलीज! RCB ने इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला
Yash Bhawsar October 11, 2024 05:02 AM

RCB: आरसीबी  का प्रदर्शन पिछले साल बहुत अच्छा नहीं रहा था। टीम प्लेऑफ में जरूर पहुंची थी। लेकिन पूरे लीग में उनका प्रदर्शन गिरता और चढ़ता रहा। बैंगलोर ने 7 हार और 6 जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। फिर राजस्थान रॉयल्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब टीम अगले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।इसकी तैयारी आईपीएल मेगा ऑक्शन से शुरू होगी। इस बात पर चर्चा है कि यह टीम किन खिलाड़ियों को अपने साथ रखेगी और कितनों को बाहर करेगी। इस पर फैंस की नजरें हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि टीम किन खिलाड़ियों को अपने साथ रख सकती है और कितनों को बाहर कर सकती है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।जानिए RCB किन खिलाड़ियों को करेगी रिलीजआपको बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने रिटेंशन नियम शेयर किए हैं। इस दौरान मेगा ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। लेकिन टीम के लिए सभी 6 खिलाड़ियों को रिटेन करना नामुमकिन है। दरअसल बीसीसीआई ने टीम की कुल कीमत 120 करोड़ रखी है, जिसमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने से टीम के पर्स से 75 करोड़ रुपए कट जाएंगे। ऐसे में कोई भी टीम मुश्किल से पांच या छह खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। ज्यादा संभावना यही है कि सभी टीमें 3 या 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करेंगी। आरसीबी (RCB' )भी ऐसा ही करने जा रही है।सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन करेगीआरसीबी (RCB' )  द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली रिटेन की गई लिस्ट में पहले स्थान पर होंगे। उनके बाद मोहम्मद सिराज का नाम शामिल होगा। साथ ही विल जैक्स का नाम भी इस लिस्ट में होगा। टीम किसी अन्य खिलाड़ी को रिटेन नहीं करने जा रही है। यानी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह और यश दयाल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज किया जाएगागौरतलब है कि फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का पिछले सीजन में खास प्रदर्शन नहीं रहा था। आरसीबी (RCB' ) के लिए मैक्सवेल का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उनकी वजह से टीम को लगातार 6 मैच हारने पड़े। उसके बाद फाफ का भी यही हाल हुआ। हालांकि, अगर फाफ टीम से बाहर होते हैं तो आरसीबी के कप्तान में बदलाव होना तय है। उनकी जगह नया कप्तान आएगा। अभी यह साफ नहीं है कि यह जिम्मेदारी कौन संभालेगा।ये भी पढ़ें : IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड की बलि चढ़ेंगे Rajasthan Royals के ये खिलाड़ी, खरीदार तो दूर, नाम पर बोली लगना भी मुश्किल 
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.