BJP's Taunt On Congress's Fact Finding Committee : कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर बीजेपी का तंज, कहा-राहुल गांधी को हार से बचाने का बहाना
Newsroompost-Hindi October 11, 2024 08:42 PM

नई दिल्ली। हरियाणा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा के लिए कांग्रेस द्वारा फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाए जाने पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कहना है कि ये फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कम और राहुल गांधी बचाओ कमेटी ज्यादा है। इस समिति का उद्देश्य हार का ठीकरा किसी और के सिर पर फोड़ना है। राहुल गांधी ने जब से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, वे 11 चुनाव हारे हैं, केवल 2-3 चुनाव जीते हैं और वह भी बैसाखी के सहारे।

पूनावाला बोले, सच तो यह है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी लगभग 73-74 चुनाव हार चुकी है, जिसमें 3 लोकसभा चुनाव भी शामिल हैं। अब उस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में राहुल गांधी बैठे हैं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी हैं जिनके टिकट बंटवारे पर सवाल उठ रहे हैं। ये सब मिलकर हार का ठीकरा दलित नेत्री कुमारी शैलजा पर फोड़ने में लगे हैं। कल कांग्रेस की जो बैठक हुई उसमें कुमारी शैलजा को बुलाया ही नहीं गया। राहुल गांधी ने खुद जिस प्रकार से भारत को तोड़ने के लिए ‘तोड़ो और राज करो’ वाली रणनीति अपनाई, हिंदू समाज को बांटने के लिए हथकंडे अपनाए, उससे भी लोग बहुत नाराज थे। अब क्या कोई भी कमेटी राहुल गांधी पर कार्रवाई कर सकती है? कुल मिलाकर कांग्रेस सच का सामना नहीं करना चाहती।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, अब तो कांग्रेस के सहयोगी गठबंधन दल भी कह रहे हैं कि कांग्रेस केवल और केवल अपने अहंकार की वजह से हारी है। कांग्रेस अपने अहंकार और गठबंधन न करने के कारण, सहयोगी दलों से नाता तोड़ने के कारण हारी लेकिन वो अपने सहयोगियों की बात सुनने को भी तैयार नहीं हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने गुरुवार को ही कांग्रेस नेताओं की बैठक में हरियाणा में पार्टी की हार पर नाराजगी जताते हुए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने की बात कही है।

The post appeared first on .

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.