दुनिया के दो ऐसे देश जहां एक भी मंदिर और मस्जिद नहीं है?
एबीपी लाइव October 18, 2024 04:42 PM

Temple: पूरी दुनिया में हिंदू और मुस्लिम धर्म के अनुयायियों की संख्या करोड़ों में है. जहां मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी 172 मिलियन है तो वही हिंदू धर्म को मानने वालों की जनसंख्या भी काफी ज्यादा है. जहां-जहां हिंदू मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग उन सभी जगहों पर मंदिर मस्जिद भी बने हुए है. दुनियाभर में हमें दोनों ही धर्मों को मानने वाले लोग मिल ही जाएंगे. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी दुनिया में दो ऐसे भी देश है जहां एक भी मंदिर या मस्जिद नहीं है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

मंदिर-मस्जिद भारत में कितने है?
भारत विविधताओं का देश है. जहां सभी तरह के धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. बात की जाए भारत में रह रहे हिंदुओं की तो उनकी जनसंख्या करीब 109 करोड़ के आस-पास है. जबकि भारत में रह रहे मुसलमानों की संख्या हिंदू धर्म को मानने वालों से कम है. भारत में मुसलमानों की संख्या 17 करोड़ के आस पास है. भारत में मंदिरों की संख्या 20 लाख से भी ज्यादा है तो मस्जिद की संख्या 7 लाख के आस पास है. वही दुनियाभर के विभिन्न देशों में तमाम मस्जिद और मंदिर बने हुए हैं. लेकिन दो ऐसे भी देश हैं, जहां नहीं मंदिर है और न ही मस्जिद. 

इन दो देशों में न ही मंदिर न मस्जिद 
दुनिया के दो ऐसे भी देश है जहां एक भी मंदिर और मस्जिद नहीं है. इन देशों के नाम है, उत्तर कोरिया और वेटिकन सिटी. 

उत्तर कोरिया में 52 प्रतिशत से ज्यादा लोग किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं. जबकि 32 प्रतिशत ईसाई धर्म को, 14 प्रतिशत बौद्ध धर्म को और 1 प्रतिशत अन्य धर्मों को मानते हैं.

जबकि वेटिकन सिटी में केवल ईसाई धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. ईसाई धर्म के लिए वेटिकन सिटी बेहद पवित्र स्थान है. इस देश की खास बात ये है कि ये दुनिया सबसे छोटा देश है. जहां दुनियाभर के लोग घूमने आते हैं.

यह भी पढ़ें- दिवाली पर इन बुराइयों से रहें दूर, दरवाजे से वापिस लौट जाएंगी धन की देवी लक्ष्मी जी

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.