जानिए आखिर क्यों नहीं चली आलिया भट्ट की 'जिगरा', 6 वजहें
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क October 19, 2024 12:12 AM

Jigra Box Office Collection: आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्मों में से एक 'जिगरा' भी थी. फिल्म को वेट्टैयन और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के साथ दशहरे के मौके पर रिलीज किया गया था. फिल्म को रिलीज हुए पूरा एक हफ्ता हो गया है लेकिन फिल्म अपने बजट का एक-चौथाई हिस्सा ही निकाल पाई है.

यहां जानेंगे कि आखिर वासन बाला के डायरेक्शन में बनी आलिया की फिल्म का इतना बुरा हाल क्यों हुआ. उन 6 वजहों पर नजर डालते हैं जिनकी वजह से आलिया भट्ट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई.

कमजोर कहानी और खराब रिव्यूज
फिल्म की कहानी दर्शकों को कुछ खास नहीं लगी. घिसी-पिटी कहानी होने की वजह से फिल्म को क्रिटिक्स ने भी नकार दिया. ये एक बड़ी वजह रही कि फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ नहीं मिला और फिल्म धराशायी हो गई.


'सावी' Vs 'जिगरा'
फिल्म की कहानी ट्रेलर देखने के बाद ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये फिल्म इसी साल आई दिव्या खोसला कुमार की 'सावी' जैसी कहानी वाली हो सकती है. बाद में, खुद सावी एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर फिल्म को लेकर आलिया और प्रोड्यूसर करण जौहर को खरीखोटी भी सुनाई. अब दर्शक ऐसी फिल्म क्यों देखने जाएंगे जैसी फिल्म उन्हें पहले से ही नेटफ्लिक्स पर आसानी से देखने को मिल सकती है.

'वेट्टैयन' और 'विक्की विद्या' से क्लैश
आलिया की फिल्म का ट्रेलर आने के बाद बज जरूर बना था लेकिन फिल्म को दर्शकों का प्यार मिलता नहीं दिखा. वजह रही रजनीकांत-अमिताभ स्टारर वेट्टैयन और राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो. ये दोनों फिल्में भी आलिया की फिल्म के साथ रिलीज हुईं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस क्लैश होने से भी फिल्म को नुकसान हुआ. फिल्म अगर अकेले रिलीज होती तो हो सकता था कि दर्शकों के पास ऑप्शन न होने की वजह से वो फिल्म की तरफ अट्रैक्ट होते.

आलिया भट्ट पर डिपेंडेंसी
घिसी-पिटी कहानी लेकर बड़े स्टार के साथ फिल्म बनाना हमेशा फायदेमंद नहीं हो सकता. पूरी फिल्म आलिया के इर्द-गिर्द ही घूमती है. या यूं कहें कि फिल्म आलिया के कंधों के सहारे ही टिकी थी. एक एक्टर जितना कर सकता है वो है बेहतर एक्टिंग, इससे ज्यादा कुछ नहीं. आलिया ने वो किया, लेकिन सिर्फ एक्टिंग के सहारे फिल्म नहीं चलाई जा सकती है.


एक्शन के नाम पर कुछ खास नहीं था फिल्म में
फिल्म को एक्शन ड्रामा कहकर जरूर प्रचारित किया गया, लेकिन एक्शन के मामले में फिल्म फीकी रही. किल और महाराज जैसी फिल्मों के बढ़िया एक्शन देखने के बाद दर्शक फीके एक्शन से ज्यादा प्रभावित नहीं हो पाए.

फिल्म का हाई बजट
जिगरा का माइनस पॉइंट ये भी था कि फिल्म को अच्छे खासे बजट में तैयार किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसे बनाने में करीब 90 करोड़ खर्च हुए हैं. वहीं दूसरी ओर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो सिर्फ 20 करोड़ में तैयार हो गई.

ये वजह भी रही कि बहुत अच्छा अमाउंट न कमाने के बावजूद राजकुमार राव की फिल्म ने बजट से ज्यादा पैसा भी निकाल लिया और हिट भी हो गई. लेकिन आलिया की फिल्म कमजोर साबित हुई.

और पढ़ें: Vettaiyan Box Office Collection: 6 वजहें जिन्होंने बनाया रजनीकांत-अमिताभ की 'वेट्टैयन' को सुपरहिट

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.