करवा चौथ से पहले इस फेस पैक को अप्लाई कर आपके चेहरे पर दिखाई देने लगेगी चांद सी चमक
Richa Srivastava October 19, 2024 12:27 AM

नेचुरल ग्लो पाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स आज नहीं तो कल आपकी स्किन के लिए काफी अधिक घातक साबित होंगे. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बनाने में न तो आपको अधिक समय लगेगा और न ही आपके अधिक पैसे खर्च होंगे. करवा चौथ से पहले इस फेस पैक को लागू कर आपके चेहरे पर चांद सी चमक दिखाई देने लगेगी. आइए जानते हैं कैसे…

फेस पैक बनाने का तरीका

घर पर केमिकल फ्री फेस पैक बनाने के लिए आपको बेसन, दूध, हल्दी और गुलाब जल की आवश्यकता पड़ेगी. सबसे पहले एक कटोरी में 2 स्पून बेसन और थोड़ा सा कच्चा दूध निकाल लीजिए. अब इसी कटोरी में चुटकी भर हल्दी और एक स्पून गुलाब जल डालकर इन सभी नेचुरल चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए. आपका नेचुरल फेस पैक इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.

कैसे करें इस्तेमाल?

अब आपको इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से लागू करना है. बेहतर रिज़ल्ट हासिल करने के लिए इस फेस पैक को थोड़ी देर तक लगाए रखें और फिर फेस वॉश कर लें. मुंह धोने के तुरंत बाद आपको अपनी स्किन पर पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा. आप इस फेस पैक को एक सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर लागू करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें.

मिलेंगे लाभ ही फायदे

बेसन, दूध, हल्दी, गुलाब जल, किचन में रखी ये सभी चीजें आपकी स्किन हेल्थ के लिए काफी अधिक लाभ वाला साबित हो सकती हैं. इन सभी चीजों में पाए जाने वाले तत्व आपकी डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर आपकी त्वचा की रंगत को सुधारने में कारगर साबित हो सकती है. इस बार करवा चौथ से एक दिन पहले आपको भी ये फेस पैक जरूर ट्राई करके देखना चाहिए.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.