2 News : इस दिन रिलीज हो सकती है सनी देओल की 'जट्ट' मूवी, 'बाहुबली 3' को लेकर इन्होंने दिए सकारात्मक संकेत
Lifeberrys Hindi October 19, 2024 03:42 AM

पिछले साल सनी देओल ने ‘गदर 2’ फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किए। सनी के तूफानी अंदाज के कायल फैंस अब उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि सनी की साउथ के सफल फिल्ममेकर गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘जट्ट’ अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इसकी शूटिंग इन दिनों पूरे जोर-शोर से चल रही है।

माइथ्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही ‘जट्ट’ एक एक्शन फिल्म है। इसमें सनी लार्जर देन लाइफ अवतार में दिखेंगे। ‘जट्ट’ में देशभक्ति का भाव देखने को मिलेगा। ऑडियंस फिल्म से जुड़े विजुअल को देखकर हैरान हो जाएगी। इस मूवी से सनी का फर्स्ट लुक पोस्टर उनके 66वें जन्मदिन पर 19 अक्टूबर को आएगा। हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसके हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया जा रहा है।

मेकर्स ने ‘जट्ट’ के लिए रिलीज डेट लॉक करने की प्लानिंग कर ली है। यह अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर 26 जनवरी को रिलीज हो सकती है। इस दौरान सनी की एक और फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘लाहौर 1947’ के भी रिलीज होने की संभावना थी। लगता है अब इसे आगे खिसकाना पड़ेगा। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सनी के साथ प्रीति जिंटा हैं। सूत्र ने कहा ये फिल्म मार्च से जून के बीच में पर्दे पर रिलीज हो सकती है। अभी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है।

प्रभास की ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ ने तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड

एक बड़े फिल्म प्रोड्यूसर ने 'बाहुबली 3' की पुष्टि की है। ‘देसीमार्टिनी’ के मुताबिक सूर्या और बॉबी देओल की आगामी पैन इंडियन फिल्म 'कंगुवा' के प्रोड्यूसर केई ज्ञानवेल राजा ने पुष्टि की है कि एसएस राजामौली फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में काम कर रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर फिल्म मेकर्स से बात की और पता चला कि राजामौली ‘बाहुबली’ सीरीज की दो फिल्मों की तगड़ी सफलता के बाद 'बाहुबली 3' पर काम कर रहे हैं।

हालांकि सुपरस्टार प्रभास और राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया था। उल्लेखनीय है कि साल 2015 में आई 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी थी। उसके बाद सबकी जबान पर यही सवाल था कि ‘कटप्पा’ ने ‘बाहुबली’ को क्यों मारा? साल 2017 में 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' भीकिसी तरह से कम नहीं रही।

दोनों फिल्मों में लोगों को प्रभास की एक्टिंग देखकर मजा आ गया। ‘बाहुबली 2’ ने भारत में सभी भाषाओं में 1031 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 करोड़ के करीब था। फिल्म आमिर खान की ‘दंगल’ (1970 करोड़) से पीछे रह गई।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.