हमास जिंदा है और रहेगा', याह्या सिनवार की मौत पर ईरान के सुप्रीम लीडर ने दी इजरायल को चेतावनी
एबीपी लाइव डेस्क October 19, 2024 02:12 PM

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि हमास का अस्तित्व खत्म नहीं हुआ है. हमास अभी भी है. नेताओं की मौत के बाद भी ये विरोध नहीं रुकेगा. उन्होंने अपने बयान में कहा, "याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास को एक बड़ा झटका लगा है. लेकिन इससे इजरायल के खिलाफ विरोध कम नहीं होगा. ये विरोध याह्या सिनवार की मौत खत्म होने वाला नहीं है."

गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को इजरायल ने याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की थी. सिनवार 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले का मास्टरमाइंड था. इस हमले में इजरायल में 1200 लोगों की मौत हुई है और 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.