एक सेशन में पलट गया पूरा मैच, बेंगलुरु में हार की कगार पर टीम इंडिया
नीरज शर्मा October 19, 2024 07:42 PM

IND vs NZ 1st Test Day 4 Highlights: बेंगलुरु में खेला जा रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है. चौथे दिन का खेल खराब रोशनी और तेज बारिश के कारण समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने केवल 4 गेंद खेलीं, जिनमें टीम का खाता भी नहीं खुल पाया. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 107 रन बनाने हैं.

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे. चौथे दिन सुबह टीम इंडिया ने अपना स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया. चौथे दिन के पहले दो सेशन भारत के नाम रहे क्योंकि सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच 177 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. सरफराज ने 150 रन बनाए, वहीं ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए. मगर इसके बाद टीम इंडिया लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई.

एक सेशन में पलट गया मैच

एक समय भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 408 रन बना लिए थे. मगर सरफराज खान का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की बैटिंग संघर्ष के मोड में चली गई. आलम ये था कि भारत के आखिरी 7 विकेट महज 54 रन के भीतर गंवा दिए थे. चौथे दिन के आखिरी सेशन में मैट हेनरी और विलियम ओ'रूर्के की घातक गेंदबाजी के आगे केएल राहुल महज 12 रन बना पाए, वहीं रवींद्र जडेजा भी केवल 5 रन बना सके. इस तरह टीम इंडिया की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमट गई.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.