दीपावली पर बाजारों से महंगी मिठाई खरीदने से बचें और घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाई
Krati Kashyap October 19, 2024 08:27 PM

Diwali Recipes : दीपावली का पर्व निकट आ रहा है. अत: इस त्योहार के लिए घरों में साफ-सफाई के बाद खाने-खिलाने का दौर प्रारम्भ होता है और 5 दिवसीय दीपावली त्योहार के हिसाब से कई तरह के नमकीन और मीठे पकवान तैयार किए जाते हैं. आइए यहां जानते हैं इस दीप पर्व पर क्या-क्या खास मिठाइयां बनाएं…

diwali festival 2023 home made sweets use dry fruits instead sugar

गुझिया 

सामग्री : 250 ग्राम मैदा, पाव कटोरी घी (मोयन के लिए), 150 ग्राम खोया/मावा, 200 ग्राम पिसी चीनी, पाव कटोरी कटे मेवे, आधा छोटा चम्मच इलायची पावडर, 1 कटोरी चीनी, किशमिश, तलने के लिए घी, पाव कटोरी दूध.

विधि : खोया/मावे को चलनी से छान कर कढ़ाई में धीमी आंच पर गुलाबी सेंक कर ठंडा कर लें. अब उसमें शकर बूरा, कटे मेवे, इलायची पावडर, किशमिश, डालकर अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें.

मैदे में मोयन डाल कर गूंथ कर रख लें. मैदे की छोटी-छोटी लोई बनाकर गोल पूरी बेलकर मावे का मिश्रण भरें और ऊपर से दूसरी पूरी ढंक कर किनारों पर दूध लगा कर उसे चारों ओर से चिपका दें. थोड़ी देर कपड़े पर सुखने के लिए रखें. इस तरह सभी गुझिया तैयार कर लें और एक कढ़ाई में घी गरम करके धीमी आंच पर तल लें. तैयार गरमा-गरम मावा गुझिया सर्व करें.


अनारसा 

सामग्री : 3 से 4 कप चावल, शकर, पाव कटोरी चम्मच खसखस, देशी घी, थोड़ा-सा दूध.

विधि : अनारसे बनाने की प्रक्रिया तीन दिन पहले से प्रारम्भ हो जाती है. जिस दिन अनारसे बनाना है उससे तीन दिन पहले चावल को धो लें. उसके बाद चावल में पानी डालकर रात भर के लिए रख दें. दूसरे दिन चावल का पानी बदल कर फिर से रात भर के लिए रख दें. तीसरे दिन चावल से पानी अलग कर चावल सुखा लें और फिर उसे मिक्सी में ग्राइंड कर लें.

चावल से थोड़ी कम मात्रा में शकर लेकर उसे भी मिक्सी में ग्राइंड कर लें. चावल और शकर को मिलाकर गूंथ लें और फिर रात भर के लिए रख दें. इसके बाद अनारसे बनाने से तीन-चार घंटे पहले दूध से आटा गूंथकर ढंक कर रखें. तीन चार घंटे बाद आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें.

अब एक अलग थाली में थोड़ी-सी खसखस बिखेर दें. उस पर अनारसे की लोई रखें और हाथ से थोड़ी बड़ी कर लें. इस तरह उसके एक भाग में खसखस चिपक जाएगी. अब लोई के जिस भाग में खसखस लगी है उस तरफ से घी में गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें. लीजिए तैयार हैं आपके दिवाली के विशेष अनारसे. आपको बता दें कि इन्हें केवल एक तरफ से ही तला जाता है. यह अनारसे एक तरह से मुलायम और दूसरी तरफ से थोड़े कड़े होते हैं.


मीठे पेठे

सामग्री : 4 कप मैदा, 1/2 कप रवा, 1 कटोरी घी (मोयन के लिए), चुटकी भर नमक, थोड़ा-सा बेकिंग पाउडर, 2 कटोरी शकर, तलने के लिए घी अलग से.

विधि : सबसे पहले रवा और मैदा छान लें. अब उसमें नमक और गरम घी का मोयन देकर गुनगुने पानी से कड़ा आटा गूंथ लें. फिर उसकी बड़ी-बड़ी लोई बनाकर उसे मोटा बेल लें. अब चाकू की सहायता से उसकी लंबी-लंबी स्ट्रिप काट लें और कपड़े पर सुखने के लिए भिन्न-भिन्न फैला दें.

अब एक कढ़ाई में घी गरम करके धीमी आंच पर सारे पेठे तल लें. ध्यान रखें कि पेठों का रंग अधिक न बदलें. सारे पेठे तलने के बाद एक बर्तन में शकर में 1/2 कप पानी डालकर बूरे की चाशनी तैयार करें. पेठे ठंडे होने के बाद कड़छी की सहायता से उन पर चाशनी बिखेरती जाएं. जब सारे पेठों पर चाशनी चढ़ जाए और वे पूरी तरह ठंडे हो जाए तब उन्हें एयर टाइट डिब्बे में भर दें और दिवाली के पर्व का मीठे पेठे के साथ आनंद उठाएं.


चिरोटे

सामग्री : 3 कटोरी रवा, 1 कटोरी मैदा, मोयन के लिए तेल, 1 कप दही, चुटकी भर बेकिंग सोडा, 4 कटोरी शकर, 1 कटोरी चावल का आटा, थोड़ा-सा मीठा रंग, इलायची पाउडर, घी.

विधि : सबसे पहले चावल के आटे को घी में अच्छे से फेंट लें. इधर रवा और मैदा छानकर उसमें बेकिंग सोडा और 1 बड़ा चम्मच ऑयल का मोयन और दही डालकर टाइट गूंथ लें.

अब बड़ी-बड़ी लोई बनाकर रख लें. फिर 2 बड़ी-बड़ी पूरीयां बेल लें. एक पूरी पर चावल का आटा फैलाएं और दूसरी पूरी उस पर रखें. अब पूरी को पट्‍टी की तरह मोड़ते हुए लपेट लें और चाकू की सहायता से बर्फी के आकार में काट कर रख लें. अब हर टुकड़े को चौकोर आकार में दोबारा बेल लें.

एक कढ़ाई में घी गरम करके सारे चिरोटे तल लें. चाशनी बनाकर उसमें मीठा रंग और इलायची डालें. अब तले हुए चिरोटे चाशनी में डालकर थोड़ी देर रखें. तत्पश्चात चाशनी से बाहर निकाल कर डिब्बे में भर दें. और दिवाली पर्व पर खुशियां बढ़ाएं.


बेसन के लड्डू

सामग्री : 1 कप मोटा बेसन, 2-3 बड़ा चम्मच घी, शकर बूरा 1 कप, 1 चम्मच इलायची पाउडर, ड्रायफ्रूट्स की कतरन (अंदाज से), चांदी का वर्क.

विधि : सबसे पहले 1 कप मोटा बेसन सेकें अर्थात्‌ २ मिनट माइक्रो करें. लगातार चलाते रहें. अब 2-3 चम्मच घी डालें और लगातार चलाएं, जब तक बेसन हल्का भूरा ना हो जाए. बीच में ध्यान रखें ताकि जले ना. इसे करीब 7-8 मिनट माइक्रो करें. अब बेसन बाहर निकाल कर ठंडा करें. घी तथा शकर आप कम या अधिक भी कर सकते हैं.

यहां इस बात का ध्यान रखें कि माइक्रोवेव का इस्तेमाल केवल बेसन सेकने के लिए इस्तेमाल करें. बाकी सारी विधि माइक्रोवेव से बाहर ही करें. अब शकर का बूरा, पीसी इलायची और ड्रायफ्रूट्स मिलाकर बीच-बीच में बॉउल में चम्मच चलाते रहें, जब ठंडा होने लगे तो इसके अपनी पसंद के आकार में छोटे या बड़े साइज के लड्डू बनाएं और चांदी का वर्क से सजाकर पेश करें

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.