Karwa Chauth Moon: करवा चौथ पर न दिखे चांद, तो करें बस एक काम
Krati Kashyap October 19, 2024 08:27 PM

Karwa Chauth 2024 Pooja : हर वर्ष महिलाएं अपने सुहाग को ठीक सुरक्षित बनाए रखने के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. इस बार रविवार, 20 अक्टूबर को ये व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ का व्रत बिना चंद्र दर्शन के पूर्ण नहीं माना जाता है. ऐसे में यदि करवा चौथ के दिन आपको चांद न दिखे तो इस विधि से पूजा खत्म कर करवा चौथ व्रत का पारण करें-

what time will the moon rise in karwa chauth 2023 1698127614

कब निकलेगा चांद?

इस वर्ष करवा चौथ के दिन चंद्रमा का उदय पंचांग अनुसार, 7 बजकर 54 मिनट पर हो जाएगा. वहीं, शहर मुताबिक समय में कुछ अंतर हो सकता है.

करवा चौथ पर चांद न दिखने पर कैसे तोड़ें व्रत?

1. भगवान शिव की फोटो के जरिए उनकेमस्तक पर विराजमान चंद्र देवके दर्शन कर सकते हैं. फिर चंद्रमा की पूजा करके अपनी इच्छा कहें और क्षमा याचना करें.

2. यदि आपको चंद्रमानजर न आए तब भी शुभ मुहूर्त में ही पूजा करें. इसके लिए चौकी परलाल या पीलाकपड़ा बिचाएं. फिरचावल से चांद की आकृति बनाएं. ओम चतुर्थ चंद्राय नम: मंत्र का जाप कर चंद्रमा का आह्नान करने के बाद विधि-विधान से व्रत पूरा करें.

3. चांद के दर्शन न होने पर थाली में चावल लेकर उसे चांद का आकार देकर अर्घ्य दें.

4. अपने प्रियजनों से चंद्रमा निकलने का समय पूछें और उसके बाद उस दिशा में मुंह करके अपनी पूजा करें और चंद्र देव से क्षमा याचना करें.

5. जिस क्षेत्र में चंद्रमा दिख गया हो वहां से तस्वीर मंगवाकर उसके दर्शन कर महिलाएं व्रत खोल सकती हैं.

6. यदि चांद न दिखे तो घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर व्रत तोड़ें.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.