75,000 रुपये के बेनिफिट्स और फ्री चार्जिंग! Tata की इस इलेक्ट्रिक कार पर आया दीवाली ऑफर
एबीपी ऑटो डेस्क October 20, 2024 11:12 AM

Cars Under 8 Lakh In India: टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार पर दीवाली ऑफर लेकर आई है. टाटा टियागो ईवी पर 75 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही गाड़ी खरीदने के अगले छह महीनों तक किसी भी टाटा पावर स्टेशन्स से फ्री चार्जिंग का ऑफर भी दिया जा रहा है. टियागो ईवी पर ये ऑफर केवल 31 अक्टूबर तक ही दिया जा रहा है.

Tiago EV की रेंज

टाटा टियोगा ईवी दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ मौजूद है. टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार 19.2 kWh के बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती है. ये इसका मीडियम रेंज वेरिएंट है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार सिंगल चार्जिंग में 221 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. वहीं इस ईवी में लॉन्ग रेंज देने वाला 24 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे ये कार सिंगल चार्ज में 275 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में फास्ट चार्जिंग का फीचर शामिल है. इस गाड़ी को 58 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

Digital Showroom

Tata की ईवी की पावर

टियागो ईवी के इन दोनों बैटरी पैक के साथ लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा मिलता है. इस इंजन के साथ मीडियम रेंज वेरिएंट्स में 60 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं लॉन्ग रंज वेरिएंट्स में 73 bhp की पावर मिलती है और 114 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी में मल्टी-मोड रिजनरेशन ब्रेकिंग का फीचर भी शामिल है.

टियागो ईवी मीडियम रेंज के वेरिएंट के साथ 6.2 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है. वहीं लॉन्ग रेंज वर्जन में ये कार इस स्पीड को 5.7 सेकंड में ही हासिल कर लेती है.

Tata Tiago EV की कीमत

टाटा टियागो ईवी के सात वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. ये कार पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में टील ब्लू, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रीस्टीन व्हाइट और मिडनाइट Plum कलर भी शामिल है. टाटा की ये कार 8 साल की वारंटी के साथ मिल रही है. टाटा टियागो ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है.

यह भी पढ़ें

Delhi Traffic Rules: बदलते मौसम के साथ दिल्ली में बदल रहे ट्रैफिक रूल्स, राजधानी में नहीं चलेंगे पुराने वाहन

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.