रायपुर में सड़क पर खड़े कुत्तों के एक झुंड ने 6 साल की मासूम पर बोला हमला
Suman Singh October 21, 2024 08:27 PM

छत्तीसगढ़ के रायपुर में 6 वर्ष की मासूम को कुत्तों ने नोंच लिया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मासूम अपने घर से निकलकर पड़ोस के घर पर खेलने जा रहा था. तभी सड़क पर खड़े कुत्तों के एक झुंड ने उस पर धावा कर दिया.

इस मुद्दे को लेकर दीपक केवलानी ने कहा कि वह लाखे नगर के सिंधी मोहल्ले में रहता है. मोहल्ले में मुरली किंगरानी अपने परिवार के साथ रहता है. उसने अपने घर पर 4-5 आवारा कुत्ते पाल रखे हैं. जो अक्सर आते जाते लोगों पर अटैक करते हैं. शनिवार को उनका बेटा वंश केवलानी दोपहर 12 बजे के करीब पड़ोस के घर पर खेलने जा रहा था. इसी दौरान गली में खड़े दो-तीन कुत्तों के झुंड ने उस पर धावा कर दिया

पिता बोले-5 इंजेक्शन लगेगा

इस घटना में वंश के पेट के आसपास गंभीर चोटें आई है. उनके पिता दीपक ने कहा कि वंश के उपचार में चिकित्सक ने बोला है कि उसे 5 इंजेक्शन लगेंगे. उन्होंने नगर निगम कमिश्नर, पुरानी बस्ती थाना और पार्षद के पास इस घटना को लेकर कम्पलेन की है. उनका बोलना है कि इस बात को लेकर मोहल्ले वालों का भी मुरली किंगरानी के साथ कई बार टकराव हो चुका है.

घर पर जंजीरों से बांधकर रखें

इस मुद्दे में दीपक ने कम्पलेन में बोला है कि यदि मुरली किंगरानी को डॉग्स पालने का शौक है तो वह उन्हें जंजीर में बांधकर घर पर रखें जिससे कि वह दूसरों के लिए खतरा न बने. इस मुद्दे में फिलहाल पुरानी बस्ती पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

रायपुर में सबसे अधिक घटनाएं

मानव आयोग के मुताबिक, प्रदेश में सबसे अधिक रायपुर में 15 हजार 953 डॉग बाइट की घटनाएं हुई हैं. वहीं कोरबा, बलौदाबाजार और राजनांदगांव में 1-1 मृत्यु हो चुकी है. छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक बोला कि, यह बहुत खतरनाक है. कई स्थान तड़के सुबह या देर रात में लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे. कुत्तों के काटने से मानव अधिकार भी प्रभावित हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले एक वर्ष में 1 लाख 19 हजार 928 लोगों को कुत्तों ने काटा है. इनमें से 3 लोगों की जान भी गई है.

कुत्ते के काटने पर कार्रवाई के लिए क्या करें?

विशेष लोक अभियोजक विनोद हिंदुस्तान से दैनिक भास्कर ने कानूनी कार्रवाई को लेकर वार्ता की. उन्होंने कहा कि, डॉग बाइट मुकदमा में सबसे पहले यह जानिए कि कुत्ता पालतू है या आवारा. यदि पालतू कुत्ता काटता है तो पुलिस पुलिस स्टेशन में भी कम्पलेन की जा सकती है. कुत्ते के मालिक के विरुद्ध पालतू जीव को ध्यान से नहीं रखने के अनुसार केस दर्ज किया जा सकता है.

विनोद हिंदुस्तान ने कहा कि, डॉग बाइट में चोट के हिसाब से सजा हो सकती है. इसमें गंभीर चोट में 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक की भी सजा हो सकती है. वहीं यदि आवारा कुत्ते काटते हैं या क्षेत्र में कुत्तों का आतंक है तो नगर निगम निदान 1100 में कॉल कर सकते हैं. वही नगर निगम के हेड ऑफिस या जोन ऑफिस में भी कम्पलेन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त निगम के विरुद्ध भी कम्पलेन हो सकती है.

ढाई वर्ष की बच्ची पर कुत्तों ने किया था हमला नवंबर 2023 में महीने में रायपुर के रामनगर क्षेत्र में कुत्तों ने ढाई वर्ष की बच्ची पर धावा कर दिया था. बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक कुत्तों के झुंड ने उस पर धावा कर दिया. बच्ची को घसीटते कुत्ते हुए ले गए और नोचने लगे.

इस दौरान वहां उपस्थित बाकी बच्चों के शोर मचाने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. कुत्तों को खदेड़ा, तब उसकी जान बच पाई थी. कुत्तों के काटने से बच्ची के सिर, चेहरे और शरीर पर 15 से अधिक स्थान खरोंच आई थी.

डॉक्टर को भी कुत्ते ने काटा

रायपुर के कटोरा तालाब के पास एक कुत्ते ने रायपुर मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के HOD चिकित्सक अरविंद नेरल पर धावा किया था. इस दौरान चिकित्सक ने कुत्ते जबड़े से अपना पैर छुड़ाना चाहा, लेकिन दूसरे पैर पर भी कुत्ते ने काट लिया. जिससे उनके दोनों पैर से खून भी निकलने लगा था.

2 पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर जानलेवा अटैक

13 जुलाई 2024 को रायपुर में 2 पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर जानलेवा अटैक किया था. अनुपम नगर में एक डिलीवरी बॉय पार्सल छोड़ने चिकित्सक के घर आया था. इसी दौरान पिटबुल ने अपने जबड़े से पुरुष के हाथों को नोंच लिया. वहीं, दूसरा डॉग पुरुष के पैरों को काटते रहा.

पिटबुल डॉग भौंकते हुए उसके पास पहुंचे और पैर-हाथ को जबड़े में फंसा लिया. पुरुष किसी तरह अपनी जान बचाते हुए सड़क किनारे खड़ी एक कार पर चढ़ गया. कार की हाइट अधिक होने की वजह से पिटबुल चढ़ नहीं पाया. पुरुष के शरीर से इतना खून बह रहा था कि कार पर भी फैल गया. पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया था.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.