पाली में नया गांव रोड पर दुकानों में सफाई व्यवस्था के मामले में एक्शन में दिखे अधिकारी
Krati Kashyap October 22, 2024 01:27 PM

पाली में नया गांव रोड पर एक चाय की केबिन पर प्रतिबंधित कप देख उसे बरामद करवाते हुए आयुक्त नगर निगम नवीन भारद्वाज. पाली नगर निगम के नए आयुक्त नवीन भारद्वाज ने मंगलवार सुबह शहर का राउंड लिया. उन्होंने सड़क किनारे और केबिनों पर चाय बेचने वालों को प्रतिबंधित कपों में चाय नहीं बेचने की कठोर हिदायत दी. इसके साथ ही डस्टिबन रखने और उसमें कचरा डालने की हिदायत दी. 

नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज मंगलवार सुबह शहर के राउंड पर निकले. उन्होंने शहर के भीतरी बाजार की सफाई प्रबंध देखी. उसके बाद सूरजपोल चोराहा, नहर पुलिया मार्ग, नया गांव रोड फिर मंडिया रोड और रीको क्षेत्र का दौरा भी किया. करीब दो घंटे के इस दौरे में आयुक्त ने सड़क किनारे ठेले लगाने वालों को अपने इर्द-गिर्द सफाई करने और कचरा नहीं फैलाने की कठोर हिदायत दी. इसके साथ ही उन्होंने ठेले वालों को कचरा एकत्रित करने के लिए ढक्कन वाला डस्टबिन रखने और उसमें कचरा एकत्रित करने की हिदायत दी. एक दो चाय के केबिन के पास उन्हें चाय के कप बिखरे पड़े मिले. ऐसे में कचरा फैलाने वाले चाय के केबिन वाले से सफाई भी करवाई.

प्रतिबंधित कप बंद करने के दिए कठोर निर्देश आयुक्त ने प्रतिबंधित चाय के कप बंद करने के निर्देश चाय के केबिन चलाने वालों को दिए. उन्होंने चाय चीनी के कप या मिट्‌टी के सिकोरे में देने की हिदायत दी. कहे कि यह कप प्रतिबंधित है इसमें चाय पीने से लोग गंभीर रोंगों की चपेट में आ सकते है. इसलिए इन कप का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया जाए. चार-पांच जगहों से उन्होंने कप बरामद भी किए.

दीपावली से पहले सड़क दुरुस्त करने के निर्देश नया गांव सड़क पर चल रहे मरम्मत कार्य का भी उन्होंने जायजा लिया. उन्होंने सड़क किनारे पड़ी ठेकेदार की वेस्ट सामग्री को हटावाने के निर्देश दिए ताकि वाहन चालकों को कठिनाई न हो. इसके साथ ही उन्होंने एक्सईएन नगर परिषद को भी निर्देश दिए कि ठेकेदार को पाबंद कर दिवाली से पहले सड़क मरम्मत का काम पूरा करवाया जाए.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.